/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/1000296622-2025-07-07-19-33-49.jpg)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर 8 जुलाई को विद्यालय मर्जर और सरप्लस अध्यापकों के आदेश के खिलाफ जिला मुख्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को संघ की एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई, जिसमें आंदोलन की रणनीति तय की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष मुनीश मिश्र ने कहा कि विद्यालयों का मर्जर बच्चों की शिक्षा को बाधित करेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इससे सिर्फ विद्यालय ही नहीं बंद होंगे, बल्कि शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक और रसोइयों की भी आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकांश ग्राम शिक्षा समितियां मर्जर का विरोध कर रही हैं, लेकिन उनके सुझावों को विभाग द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पहले भी कंपोजिट विद्यालय बनाकर हजारों पद समाप्त कर दिए गए थे और अब फिर लाखों पदों पर संकट खड़ा हो गया है। इससे डीएलएड और बीएड जैसे प्रशिक्षित युवाओं के रोजगार की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी।
ब्लॉक अध्यक्षों ने उठाए गंभीर सवाल
बैठक में सिंधौली ब्लॉक अध्यक्ष नवेंदु मिश्रा, जैतीपुर अध्यक्ष आदेश सिंह तोमर, तिलहर अध्यक्ष आनंद गंगवार और कलान अध्यक्ष अवनीश कुमार ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि गांव में ही स्कूल होने के बावजूद कई बार बच्चे नहीं पहुंच पाते, ऐसे में मर्जर के बाद जब बच्चों को दूसरे गांवों के स्कूलों में जाना होगा तो यह और भी कठिन होगा। यह निर्णय बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम का उल्लंघन भी है।
धरना स्थल पर दोपहर 12 बजे से जुटेंगे शिक्षक
बैठक में तय किया गया कि 8 जुलाई को रामलीला मैदान, खिरनीबाग में दोपहर 12:30 बजे से धरना शुरू होगा। जिले के सभी ब्लॉक और जनपद स्तरीय पदाधिकारी, शिक्षक, मर्ज हो रहे विद्यालयों के ग्रामवासी, सेवानिवृत्त शिक्षक और अन्य समर्थक दोपहर 12 बजे से जुटेंगे, जबकि अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं दोपहर 2 बजे से प्रदर्शन में शामिल होंगे। धरने के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
बैठक में ये पदाधिकारी रहे उपस्थित
इस बैठक में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपाल सिंह, मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, संगठन मंत्री प्रदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष आलोक अवस्थी, पुवायां अध्यक्ष अश्विनी अवस्थी, मदनापुर अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह, विजयकांत शर्मा, देवेश द्विवेदी, संदीप, ममता, रेखा रस्तोगी, सीमा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में आईटीआई प्रवेश की गति धीमी, अगले दो दिन में बढ़ने की संभावना