Advertisment

हज यात्राः विलंब के बाद भी अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुआ हज यात्रियों के लिए टीकाकरण

शाहजहांपुर में विलंब के बाद हज को जाने वाले यात्रियों के लिए जनपद के पुराने जिला अस्पताल में टीकाकरण अभियान आरंभ हो गया। अव्यवस्थाओं के बीच चल रहे इस टीकाकरण अभियान में हज यात्रियों के लिए पीने के पानी तक की कोई व्यवस्था नजर नहीं आई। 

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर

टीकाकरण शिविर में मौजूद अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता

हज यात्रियों के लिए जनपद के पुराने जिला अस्पताल में टीकाकरण अभियान आरंभ हो गया। अव्यवस्थाओं के बीच चल रहे इस टीकाकरण अभियान में हज यात्रियों के लिए पीने के पानी तक की कोई व्यवस्था नजर नहीं आईं। 

बताया गया कि धूप की तेज तपिश से बेहाल टीकाकरण में पहुंचे हाजियों के लिए पीने के पानी के भी कोई व्यवस्था नहीं कराई गई थी! तपिश भरे माहौल में पानी पीने के लिए हज यात्री इधर-उधर भटक रहे थे! सूचना मिलने पर मदरसा संचालक मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हज पर जाने वाले हाजियों के लिए पीने की पानी की व्यवस्था करने के साथ ही मौके पर जरूर की चीजे मुहैया कराई!

गत वर्षो में हज यात्रा के लिए टीकाकरण, हज कमेटी द्वारा नामित प्रशिक्षण केंद्र पर कराया जाता था, लेकिन इस बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा फरमान जारी किए जाने के बाद जनपद के सभी हज यात्रियों का टीकाकरण नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जली कोठी में कराया जाएगा जो पुराना जिला अस्पताल में संचालित है। जनपद से 102 हज यात्री आवेदन किए हैं जो हज यात्रा को जाएंगे। हज कमेटी द्वारा मदरसा नुरुल हुदा बिजलीपुरा, नूरी मरकज तारीन टिकली, मदरसा दारुल स्वालेंहीन मोहम्मद जंगला को प्रशिक्षण केंद्र नामित किया गया है, जहां हाजियों को हज अदा करने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

इन प्रशिक्षण केद्रों पर, इस दौरान जलपान खान-पान की व्यवस्था भी की जाती है। इन्हीं प्रशिक्षण केंद्रों पर टीकाकरण भी कराया जाता है जिसके लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेज कर इन तीन केंद्रों पर टीकाकरण कराया जाने का अनुरोध किया था लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उनके पत्र पर कोई निर्णय न लेते हुए अपने स्तर से हीटवेव को दृष्टिगत रखते हुए सरकारी परिसर में ही टीकाकरण करने का फैसला लिया। इसलिए सारी व्यवस्थाएं स्वास्थ्य विभाग को करनी चाहिए थी। हाजी टीका लगवाने के लिए सुबह नौ बजे से ही एकत्र होना शुरू हो गए थे, मुश्किल से साढ़े दस बजे मीटिंग हॉल खुलवाकर हाजियों को बैठाया जा सका।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Shahjahanpur News : काबा-मदीना के प्रतीक चिन्ह के साथ रेड क्रॉस ने हज यात्रियों का किया सम्मान

Shahjahanpur News : पति के अवैध संबंधों से आहत होकर महिला ने खाया ज़हर, इलाज में देरी से हुई मौत

Advertisment
Advertisment