Advertisment

Shahjahanpur News : पति के अवैध संबंधों से आहत होकर महिला ने खाया ज़हर, इलाज में देरी से हुई मौत

जनपद के मोहल्ला बी.बी.जेई. क्षेत्र में रहने वाली 30 वर्षीय पूनम की मौत ने परिवार झकझोर कर रख दिया है। पूनम के पति मोनू के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध थे। यह बात जब पूनम को पता चली तो वह मानसिक रूप से टूट गई और उसने आहत होकर ज़हर खा लिया।

author-image
Harsh Yadav
मृतका  पूनम का फाइल फोटो

मृतका पूनम का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

  शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद के मोहल्ला बी.बी.जेई. क्षेत्र में रहने वाली 30 वर्षीय पूनम की मौत ने परिवार झकझोर कर रख दिया है। जानकारी के अनुसार, पूनम के पति मोनू के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध थे। यह बात जब पूनम को पता चली तो वह मानसिक रूप से टूट गई और उसने आहत होकर ज़हर खा लिया। घटना के बाद परिजनों का आरोप है कि पूनम की हालत बिगड़ती रही, लेकिन मोनू ने समय पर इलाज नहीं कराया। अगर समय पर इलाज मिल जाता, तो पूनम की जान बच सकती थी। पड़ोसियों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और कई बार बात झगड़े तक भी पहुंच जाती थी।पूनम के तीन बच्चे हैं — हिमांशु (14), वंश (12) और कृष्णा (8)। मां की मौत के बाद तीनों बच्चे बहुत परेशान  हैं और घर का माहौल बेहद गमगीन है। पूनम बच्चों की परवरिश में हमेशा आगे रही थी और उन्होंने अपने जीवन को पूरी तरह से परिवार के लिए समर्पित कर दिया था।

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : चालान से नाराज़ व्यापारी बोले, ग्राहक भागे तो सूने पड़ जाएंगे बाजार

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : नगर निगम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, सौंपा 13 सूत्रीय ज्ञापन


पड़ोसियों का कहना है कि पूनम एक शांत स्वभाव की महिला थी, लेकिन पिछले कुछ समय से वह तनाव में रहने लगी थी। जब उसने पति के संबंधों के बारे में जाना, तो यह उसके लिए असहनीय था। इसी मानसिक दबाव में आकर उसने ज़हर खा लिया।पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्वजनों  की मांग है कि मोनू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए क्योंकि उसकी लापरवाही और गलत संबंधों के कारण ही पूनम की जान गई है।फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और मोनू से पूछताछ जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-  Ghaziabad News -महामाया स्टेडियम की बदहाली पर खेल मंत्रालय की नजर, 16 करोड़ रुपये स्वीकृत

यह भी पढ़ें:-लावारिस बच्ची की आवाज बने Shahjahanpur के युवा advocate, सौतेली मां-बाप पर मुकदमे की मांग

Advertisment
Advertisment