Advertisment

हरियाली तीजः स्वामी विवेकानंद स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता संग धूमधाम से मना हरियाली तीज का पर्व, जिले भर में रही धूम

सावन माह के मुख्य पर्व हरियाली तीज को जिले भर में श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया। विविध संगठनों की ओर से सामूहिक रूप से पर्व को मनाया गया। स्वामी विवेकानंद स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान पौधारोपण भी किया गया।

author-image
Narendra Yadav
स्वामी विवेकानंद स्कूल में हरियाली तीज पर मेहंदी प्रतियोगिता में शामिल छात्राएं

स्वामी विवेकानंद स्कूल में हरियाली तीज पर मेहंदी प्रतियोगिता में शामिल छात्राएं Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

श्रावण मास के प्रमुख त्योहार हरियाली तीज को जिले भर में श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया। पर्व के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद स्कूल में  मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने हाथों में मेहंदी रचाकर कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पर्व को यादगार बनाने के लिए छात्राओं व शिक्षकों ने पौधारोपण भी किया। 

सावन माह को हरीतिमा संवर्धन के साथ ही आनंद व उमंग का माह माना जाता है। रविवार को जिले में यह छटा दिखी। लोदीपुर स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में पर्व के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षिकाओं ने मेहंदी लगाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।शिक्षिकाओं एवं छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। छात्राओं ने हाथों में मेहंदी रचाकर कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा आकांक्षा, प्रियांशी, फजल, मिसवाह, प्रीती,निशा, सलोनी, सुमबुल समेत मुस्कान,अंशिका,समा, साक्षी,पावनी आदि छात्राओं का सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन उपप्रधानाचार्या आरवी सिंह एवं डा आकांक्षा मिश्रा ने किया।

पौधारोपण के साथ संरक्षण का संकल्प 

Advertisment

स्वामी विवेकानंद स्कूल में पौधारोपण करते प्रबंधक जीएस वर्मा
स्वामी विवेकानंद स्कूल में पौधारोपण करते प्रबंधक जीएस वर्मा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Advertisment

इस दौरान स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों व छात्र छात्राओ ने नीम,जामुन, शरीफा और सहजन आदि पौधे लगाए।  प्रबंधक जीएस वर्मा (सीए) ने कहा वृक्ष ब्रह्मा, विष्णु और महेश के प्रतीक व पूजनीय है। बिना वृक्षों के वातावरण की रक्षा होना असंभव है इसलिए वृक्षों की सेवा हम माता-पिता के समान करें। प्रधानाचार्य जेपी मिश्रा ने कहा कि चिड़िया की आंख में आंसू थे,ठूंठ ने ठाठ से कहा कि पेड़ कट गया है जिस पर तेरा बसेरा था।हम बरगद,पीपल,जामुन और नीम आदि के ऐसे पेड़ लगाएं जिन पर पक्षियों को बसेरा मिल सके। कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्या आरवी सिंह,अनुज मिश्र, ललित, डा आकांक्षा राजीव कुमार, ज्ञानेंद्र,शालिनी, फजल, प्रियांशी, आरती, मिसवाह, सलोनी, सुमबुल, मुस्कान और प्रीती आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

यह भी पढें

Advertisment

आज से शुरू हुई शिव महापुराण कथा, हरियाली तीज पर निकली भव्य कलश यात्रा

हरियाली तीज 2025 : शिव-पार्वती की कृपा से पाएं अखंड सौभाग्य, जानें — 27 जुलाई के व्रत की विधि और शुभ मुहूर्त

ग्राउंड रिपोर्टः परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिहं की प्रतिमा पर गंदगी व धूल, स्कूल -अस्पताल भी गए भूल, मनरेगा में फर्जीवाडा से लाखों का घोटाला

मालूपुर स्कूल में हरियाली तीज पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन, बालिकाओं ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

Advertisment
Advertisment