Advertisment

आज से शुरू हुई शिव महापुराण कथा, हरियाली तीज पर निकली भव्य कलश यात्रा

शाहजहांपुर के खिरनीबाग रामलीला मैदान में आज से श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हो गया। हरियाली तीज के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कथा का आयोजन 4 अगस्त तक चलेगा।

author-image
Harsh Yadav
एडिट
KALSH

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । सावन माह में शिवभक्ति का अलौकिक वातावरण एक बार फिर शहर में महसूस किया जा रहा है। शनिवार को खिरनीबाग रामलीला मैदान में श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। हरियाली तीज के पावन अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया। कलश यात्रा बाबा विश्वनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए खन्नौत घाट पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने कलशों में पवित्र जल भरा। इसके पश्चात जल को कथा स्थल लाया गया जहां वैदिक विधि से कलशों की स्थापना की गई।

4 अगस्त तक चलेगी कथा

कथा 27 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेगी, जिसमें सुप्रसिद्ध कथा वाचक शेवाचार्य श्री प्रशांत प्रभु जी महाराज के मुखारविंद से शिव की महिमा का श्रवण कराया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि शिव महापुराण कथा के माध्यम से समाज में धर्म, आस्था और नैतिक मूल्यों की भावना को जागृत किया जाएगा। आयोजन के विशेष आकर्षणों में 5 अगस्त को होने वाला सामूहिक रुद्राभिषेक और 6 अगस्त को आयोजित विशाल भंडारा प्रमुख हैं। रुद्राभिषेक में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। मुख्य आयोजक हरिशरण बाजपेई ने बताया कि यह आयोजन विगत 11 वर्षों से लगातार होता आ रहा है। उन्होंने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिव कथा का श्रवण करने और सावन के इस पुण्य अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें:

UPPSC RO ARO Exam: शाहजहांपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच आरओ-एआरओ परीक्षा संपन्न, 5259 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

Shahjahanpur News: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर... प्रशासन ने कब्जामुक्त कराई 16 बीघा सरकारी जमीन

Advertisment

Shahjahanpur News: प्रोफ़ेसर उमा कांजीलाल बनी इग्नू की पहली महिला कुलपति, शाहजहांपुर केंद्र ने जताई खुशी

Shahjahanpur News : कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा में 35 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर-व्यापारी विवाद में जमकर हंगामा, मारपीट के बाद डॉक्टर ने मांगी माफी

Advertisment
Advertisment
Advertisment