/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/image-14-2025-07-17-14-38-36.png)
हिंदूवादी संगठन ने छात्र-छात्रा को बातचीत करते देख किया हंगामा, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित एक शैक्षणिक कार्यक्रम उस समय विवाद का केंद्र बन गया जब दो स्कूली छात्र-छात्रा की सामान्य बातचीत को लेकर हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने आपत्ति जताई। मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ गया और मौके पर तनाव का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्रा किसी विषय पर बातचीत कर रहे थे तभी संगठन के कुछ सदस्य वहां पहुंचे और उन्हें घेर लिया। इस दौरान छात्रा को समझाने की कोशिश की गई। एक सदस्य ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इतनी घटनाओं के बावजूद हिंदू बहन-बेटियों को अब भी समझ नहीं आ रहा है। इस पर छात्रा ने पलटवार करते हुए कहा बात करना या साथ चलना मेरी व्यक्तिगत स्वतंत्रता है, इस पर कोई रोक नहीं लगा सकता।
स्थिति और बिगड़ गई जब छात्र के साथ मारपीट का प्रयास किया गया, हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को और बढ़ने से रोक लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों विद्यार्थियों को चौक कोतवाली ले गई, जहां उनसे पूछताछ की गई। कोतवाली प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि दोनों छात्र-छात्रा एक ही स्कूल में पढ़ते हैं और कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आए थे। पूछताछ के दौरान दोनों ने किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि से इनकार किया। पुलिस ने परिजनों को बुलाया जिन्होंने बच्चों का पक्ष लेते हुए किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कथित रूप से संगठन के सदस्य विद्यार्थियों से बहस करते दिख रहे हैं। हालांकि Young Bharat इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या अब सार्वजनिक स्थलों पर सामान्य सामाजिक व्यवहार भी संदेह की दृष्टि से देखा जाएगा? क्या ऐसे हस्तक्षेप समाज में डर और असहिष्णुता को बढ़ावा नहीं देंगे?
यह भी पढ़ें:
वार्ड 2 बहादुरपुरा में कूड़े के ढेर, टूटी सड़कें और शिक्षा की कमी, पार्षद लापता: जनता बेहाल
एसएस कॉलेज में प्रवेश समीक्षा बैठक सम्पन्न, 18 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं
स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ ! शाहजहांपुर में 6 वाहन सीज, 19 परमिट निलंबित