Advertisment

Shahjahanpur News : गर्मी बनी आफत: एलएलबी परीक्षा में एक छात्र बेहोश, दूसरे की तबीयत बिगड़ी

शाहजहांपुर में एलएलबी की परीक्षा के दौरान भीषण गर्मी ने दो छात्रों की हालत बिगाड़ दी। एक छात्र बेहोश हो गया जबकि दूसरा परीक्षा छोड़कर चला गया। पहले ही दिन तेज धूप और लू ने छात्रों की परीक्षा की घड़ी को और भी कठिन बना दिया।

author-image
Harsh Yadav
एलएलबी परीक्षा में एक छात्र बेहोश, दूसरे की तबीयत बिगड़ी

एलएलबी परीक्षा में एक छात्र बेहोश, दूसरे की तबीयत बिगड़ी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। गर्मी ने एलएलबी छात्रों की परीक्षा में मुश्किलें खड़ी कर दीं। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध विधि महाविद्यालयों की सेमेस्टर परीक्षा मंगलवार को शुरू हुई। पहले ही दिन तेज धूप और लू ने छात्रों की परीक्षा की घड़ी को और भी कठिन बना दिया।

परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित की गई। एसएस लॉ कॉलेज के परीक्षार्थियों का सेंटर एसएस कॉलेज में बनाया गया था। गेट पर कड़ी तलाशी के बाद ही छात्रों को प्रवेश दिया गया। लेकिन 41 डिग्री तापमान और पंखों की धीमी रफ्तार ने परीक्षा कक्षों को तपिश भरा बना दिया। इसी बीच परीक्षा देते समय एक छात्र बेहोश हो गया। वहीं एक अन्य छात्र को चक्कर आने लगे तो उसने पूरी पानी की बोतल सिर पर उड़ेल ली। तबीयत बिगड़ने पर उसे दूसरी जगह बैठाया गया लेकिन वह परीक्षा नहीं दे सका और केंद्र छोड़कर चला गया।

परीक्षा में कुल 840 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे जिनमें से 12 अनुपस्थित रहे।

हालांकि एसएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरके आजाद ने बेहोशी की घटना से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र के बेहोश होने की सूचना नहीं है। अगर किसी ने परीक्षा नहीं दी है तो उसके निजी कारण हो सकते हैं।गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से शहर में पारा 40 डिग्री के पार चल रहा है, जिससे आम जनजीवन ही नहीं परीक्षा देने वाले छात्र भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

Shahjahanpur News: तबादला नीति में बदलाव: शाहजहांपुर में अब ऑनलाइन होंगे अंतरजनपदीय स्थानांतरण

Shahjahanpur News : दुष्कर्म मामले में शाहजहांपुर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी जेल की सलाखों के पीछे

पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह आजः शाहजहांपुर में "बीज गुल्लक" बनाने की कसम खिलाकर जाएंगे "ग्रीन मैन आफ इंडिया" विजय पाल बघेल

Advertisment

शाहजहांपुर के तीन खिलाड़ियों का अंडर-16 में चयन, बरेली मंडल टीम में बनाई जगह

Advertisment
Advertisment