Advertisment

हीट वेवः खूब तपा बैशाख का अंतिम दिन, ज्येष्ठ में भी पूरे महीने तपाएगी गर्मी

बैशाख महीने का अंतिम दिन खूब तपा। यह गर्मी अब पूरे ज्येष्ठ महीने तपाएगी। एक तरफ ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कई नक्षत्रों का उलटफेर गर्मी की तपिश बढ़ाएगा। वहीं मौसम विभाग ने भी दो से चार डिग्री तापमान में वृद्धि का पूर्वानुमान जारी किया है।

author-image
Akhilesh Sharma
शाहजहांपुर

Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

बैशाख पूर्णिमा के दिन प्रचंड गर्मी से लोग व्याकुल हो उठे। सुबह जब दिन निकला तो हल्के बादलों के बीच सूरज छिपे रहे। जैसे-जैसे दिन चढ़ा सूरज की गर्मी से पारा चढ़ने लगा जोकि 39 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। आज से 17 मई तक तापमान का यह चढ़ाव जारी रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो 42 डिग्री तक तापमान पहुंचने की संभावना है। फिलहाल बारिश की संभावना कम है। प्रचंड गर्मी में लोग परेशान रहे। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. उदय प्रताप सिंह की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल आज यानी 12 मई से लेकर 17 मई तक लगातार बीच-बीच में बादल आते जाते रहेंगे। 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलती रहेंगी, लेकिन हवाओं की गति बीच-बीच में कम होती रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर समेत आसपास के जिलों की बात करें तो अधिकतम तापमान सोमवार को लगभग 39-40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 रह सकता है। रात का तापमान भी काफी ज्यादा रहेगा। यानी रातों में भी अब लोगों को गर्मी का एहसास होगा। अभी तक रात का मौसम थोड़ा ठंडा रह रहा था। इसके अलावा 17 मई तक अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी इस हफ्ता गर्मी बढ़ती हुई नजर आ रही है और तापमान में भी बढ़ोतरी होता नजर आ रहा है। अभी फिलहाल लोगों को इसी तरह के मौसम का सामना करना पड़ेगा। इस महीने अभी और बारिश होगी या नहीं इसकी मॉनिटरिंग मौसम विज्ञान विभाग कर रहा है। फिलहाल 17 मई तक शाहजहांपुर और आसपास गर्मी कहर बनकर टूटेगी। दिन और रात दोनों में लोगों राहत नहीं मिलेगी और पूरा जिला आग की भट्टी बनने वाला है जिसके लिए लोगों को तैयार रहना होगा और सावधानी बरतनी होगी।

यह भी पढ़ेंः-

Shahjahanpur News: वायरल आतंकी हमले का वीडियो भ्रामक, शाहजहांपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Shahjahanpur News: गर्मी से बेहाल राहगीरों को लायंस क्लब सहेली ने पिलाया शरबत

Advertisment

धर्म: बुद्ध पूर्णिमा पर हर-हर गंगे के जयकारों से गूंजी श्रृंगी ॠषि की तपस्थली ढाई घाट

Advertisment
Advertisment