Advertisment

शाहजहांपुर में खड़ी बस से टकराई पिकअप, चालक की मौके पर मौत

शाहजहांपुर में सीतापुर रोड पर जमुका के पास खड़ी बस से टकराई पिकअप। जिसमें चालक की मौके पर मौत हो गई । इस दौरान पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में सीतापुर रोड पर जमुका के पास की एक सड़क हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी एक खराब बस में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

मृतक की पहचान बदायूं के दातागंज निवासी अमित के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अमित अपनी पिकअप से शाहजहांपुर से लखनऊ की ओर जा रहे थे। जमुका के पास अचानक उनकी पिकअप अनियंत्रित होकर बस से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमित पिकअप की सीट में बुरी तरह फंस गए।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद चालक को पिकअप से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन शाहजहांपुर पहुंच गए हैं। हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति भी बन गई, जिसे पुलिस ने तत्काल हटवाकर यातायात सामान्य कराया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि बस वहां किन परिस्थितियों में खड़ी थी।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: नदियों-तालाबों में डूबने से बढ़ रही मौतें, एडीएम ने दी सावधानी बरतने की सलाह

Advertisment

आज का मौसमः शाहजहांपुर में रहेगी तेज धूप, धूल भरी हवाएं भी सताएंगी, तापमान 43 डिग्री तक पहुंचेगा

शाहजहांपुर ने बदायूं को 90 रन से हराया, युवराज-शौर्य की शतकीय साझेदारी ने दिलाई जीत

Advertisment
Advertisment