/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/delhi-blasts-2025-11-11-16-41-38.jpeg)
देशभर में आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाने की अपील Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर 2025 को लाल किले के पास मेट्रो स्टेशन के समीप हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना में कई निर्दोष नागरिकों की जान जाने पर हिंदू युवा वाहिनी, शाहजहांपुर इकाई ने सोमवार को कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। संगठन के महानगर अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर माननीय प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/delhi-blasts-2025-11-11-16-43-55.jpeg)
दिल्ली धमाके ने पूरे देश को झकझोरा :
अभिषेक तिवारी ने कहा कि यह घटना केवल एक अपराध नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र पर किया गया हमला है। उन्होंने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी इस कायराना आतंकी हमले की घोर निंदा करती है और मांग करती है कि इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से कराई जाए। उन्होंने कहा कि जो भी आरोपी इस घटना में शामिल पाए जाएं, उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी देशविरोधी तत्व ऐसी हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।
NIA जांच और दोषियों को फांसी की मांग
संगठन ने यह भी मांग की कि इस हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों के परिजनों को न्यायपूर्ण आर्थिक सहायता दी जाए और उनके साथ ही आतंकवाद के खिलाफ देशव्यापी सख्त अभियान चलाकर ऐसे सभी राष्ट्रविरोधी तत्वों का पूर्ण उन्मूलन किया जाए।
हिंदू युवा वाहिनी ने जताया तीखा विरोध
अभिषेक तिवारी ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी सदैव राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए समर्पित है और आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। संगठन ने यह भी आग्रह किया कि सुरक्षा एजेंसियों को और अधिक सशक्त किया जाए तथा खुफिया नेटवर्क को इतना मजबूत बनाया जाए कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
डीएम को ज्ञापन देते हुए कहा देश
ज्ञापन में यह भी लिखा गया कि “हम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी से अपेक्षा करते हैं कि इस घटना को राष्ट्र पर हमले के रूप में देखा जाए और दोषियों के विरुद्ध निर्णायक व कठोरतम कार्रवाई की जाए।”
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने देश की एकता और सुरक्षा की रक्षा हेतु शपथ भी ली।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर डीएम विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर बेहद सख्त, लापरवाही पर एफआईआर और सेवा समाप्ति के निर्देश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us