/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/waterlogging-problem-2025-11-11-10-45-12.jpeg)
टेढ़ी पुलिया के पास जलभराव बना मुसीबत, ठेकेदार की लापरवाही से जनता बेहाल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। यह जो चित्र देख रहे हैं, यह सीतापुर रोड पर लखीमपुर खीरी जनपद की सीमा के पास टेढी पुलिया अंडर पास का है। यहां बिन बारिश भी सड़क पर जलभराव रहता है। पैदल तो दूर वाहन चालकों को भी आवागमन में असुविधा होती है। बारिश हो जाने पर टैंपो आदि छाेटे वाहन इधर से इसलिए नहीं जाते, क्योंकि उनके अंदर तक पानी आ जाता है। समस्या से सभी क्षेत्रवासी परेशान हैं, रेलवे ने जल निकासी का ठेका देकर इतिश्री कर ली, लेकिन ठेकेदार अपनी मर्जी से पानी निकालता है। इस कारण हर समय जभराव बनार रहता। इससे मच्छरों की संख्या में भी तेजी से बढ रहीं है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/waterlogging-problem-2025-11-11-10-49-40.jpeg)
ई-रिक्शा और वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी
इस सड़क से होकर गुजरने वाले मोटरसाइकिल, साइकिल, ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को रोजाना पानी से होकर गुजरना पड़ता है। कई ई-रिक्शा पानी में खराब हो चुके हैं। वहीं पैदल चलने वालों को भी अपनी जान जोखिम में डालकर लाइन के ऊपर से गुजरना पड़ता है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/waterlogging-problem-2025-11-11-10-47-29.jpeg)
दुकानदारों को रोज पानी में उतरकर लगानी पड़ती है दुकान
स्थानीय दुकानदार गुर्री निवासी अनिल, महिपाल पडरा सिकंदरपुर निवासी अशोक ने बताया कि वह रोजाना सुबह दुकान लगाने आते है। पहले पानी में घुसकर आना पड़ता है कई बार लोग इस पानी में गिर भी जाते हैं। यह स्थिति कई सालों से बनी हुई है। दुकानदारों का कहना है कि जलभराव से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी निकालने का ठेका दिया गया है, लेकिन जलभराव की समस्या जस की तस है। आरोप है कि ठेकेदार और कुछ कर्मचारी मिलकर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह साफ लापरवाही और भ्रष्टाचार का उदाहरण है।
जनता ने डीएम से लगाई गुहार
क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस मामले की जांच कराकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही स्थायी जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए ताकि लोगों को रोजाना इस परेशानी से मुक्ति मिल सके।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर डीएम विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर बेहद सख्त, लापरवाही पर एफआईआर और सेवा समाप्ति के निर्देश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us