Advertisment

शाहजहांपुर लखीमपुर सीमा पर टेढ़ी पुलिया के अंडरपास में जलभराव बना मुसीबत, ठेकेदार की लापरवाही से जनता बेहाल

शाहजहांपुर लखीमपुर सीमा पर टेढ़ी पुलिया के रेलवे अंडरपास में जलभराव राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है। जल निकासी के लिए रेलवे ने जल निकासी को ठेका दिया है, लेकिन बारिश न होने के बावजूद पानी भरा रहता है। इससे स्थानीय लोग, वाहन चालक और दुकानदार परेशान हैं।

author-image
maharaj singh
टेढ़ी पुलिया के पास जलभराव बना मुसीबत, ठेकेदार की लापरवाही से जनता बेहाल

टेढ़ी पुलिया के पास जलभराव बना मुसीबत, ठेकेदार की लापरवाही से जनता बेहाल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। यह जो चित्र देख रहे हैं, यह सीतापुर रोड पर लखीमपुर खीरी जनपद की सीमा के पास टेढी पुलिया अंडर पास का है। यहां बिन बारिश भी सड़क पर जलभराव रहता है। पैदल तो दूर वाहन चालकों को भी आवागमन में असुविधा होती है। बारिश हो जाने पर टैंपो आदि छाेटे वाहन इधर से इसलिए नहीं जाते, क्योंकि उनके अंदर तक पानी आ जाता है। समस्या से सभी क्षेत्रवासी परेशान हैं, रेलवे ने जल निकासी का ठेका देकर इतिश्री कर ली, लेकिन ठेकेदार अपनी मर्जी से पानी निकालता है।  इस कारण हर समय जभराव बनार रहता। इससे मच्छरों की संख्या में भी तेजी से बढ रहीं है।

ठेकेदार की लापरवाही से जनता परेशान,
ठेकेदार की लापरवाही से जनता परेशान, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

ई-रिक्शा और वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी 

इस सड़क से होकर गुजरने वाले मोटरसाइकिल, साइकिल, ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को रोजाना पानी से होकर गुजरना पड़ता है। कई ई-रिक्शा पानी में खराब हो चुके हैं। वहीं पैदल चलने वालों को भी अपनी जान जोखिम में डालकर लाइन के ऊपर से गुजरना पड़ता है।

बिना बारिश के भी सड़क पर ‘तालाब’
बिना बारिश के भी सड़क पर ‘तालाब’ Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

दुकानदारों को रोज पानी में उतरकर लगानी पड़ती है दुकान 

स्थानीय दुकानदार गुर्री निवासी अनिल, महिपाल पडरा सिकंदरपुर निवासी अशोक ने बताया कि वह रोजाना सुबह दुकान लगाने आते है। पहले पानी में घुसकर आना पड़ता है कई बार लोग इस पानी में गिर भी जाते हैं। यह स्थिति कई सालों से बनी हुई है। दुकानदारों का कहना है कि जलभराव से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।

ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप 

स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी निकालने का ठेका दिया गया है, लेकिन जलभराव की समस्या जस की तस है। आरोप है कि ठेकेदार और कुछ कर्मचारी मिलकर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह साफ लापरवाही और भ्रष्टाचार का उदाहरण है।

Advertisment

जनता ने डीएम से लगाई गुहार 

क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस मामले की जांच कराकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही स्थायी जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए ताकि लोगों को रोजाना इस परेशानी से मुक्ति मिल सके।

यह भी पढ़ें 

शाहजहांपुर में स्कूल प्रबंधन की बडी लापरवाही से, चलते वाहन से कक्षा 3 की छात्रा गिरी, 5 दांत टूटे, पिता ने की कार्रवाई की मांग

शाहजहांपुर डीएम विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर बेहद सख्त, लापरवाही पर एफआईआर और सेवा समाप्ति के निर्देश

Advertisment

शाहजहांपुर में लौह पुरुष की जयंती पर 6 किमी लंबी एकता यात्रा, पुष्प वर्षा के बीच गूंजे राष्ट्रभक्ति के नारे

शाहजहांपुर में बुजुर्गों की पेंशन हड़पने वाले निलंबित समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार बर्खास्त, 2.52 करोड़ की वसूली का आदेशs

Advertisment
Advertisment