/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/unity-march-2025-11-10-19-06-51.jpeg)
एकता यात्रा में शामिल वित्तमंत्री सुरेश खन्ना Photograph: (वाईबीएन)
वाईबीएन संवाददाता शाहजहांपुर :लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को शाहजहांपुर में भव्य एकता यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा शहर केखिरनी बाग मैदान से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई एसपीकॉलेज पहुंची, जहां पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।हाथों में तिरंगा और भारत माता की जय के नारों के साथ हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। बेसिक शिक्षा परिषद के स्काउट-गाइड बैंड ने सबसे आगे चलकर यात्रा में ऊर्जा भरी।वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अगुवायी में एकता यात्रा लगभग छह किमी की यात्रा तय करके गदियाना चुंगी निगोही रोड पहुंची। जहां नगर निगम की ओर से सभी का स्वागत किया गया।
शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी यात्रा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/unity-journey-2025-11-10-17-46-16.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/unity-journey-2025-11-10-17-49-56.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/garlanding-the-statue-2025-11-10-18-15-08.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/garlanding-the-statue-2025-11-10-18-16-13.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/garlanding-the-statue-2025-11-10-18-11-49.jpeg)
एकता यात्रा जेल रोड, इस्लामियाकॉलेज, अंटा चौराहा, अंजान चौकी, घंटाघर, बहादुरगंज, सदर बाजार और निशात रोड से होती हुई शहीद उद्यान टाउनहालपहुंची। यहां वित्तमंत्री सुरेश खन्ना,सांसद अरुण सागर, एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष केसीमिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, राजेश वर्मा आदि ने अमर बलिदानी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।आगे गांधी भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री और सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। शहर के कई स्थानों पर बच्चों, व्यापारियों और नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।
पटेल पीएम होते तो कुछ और बात होती, एसपीकॉलेज में आयोजित समारोह में बोले वित्तमंत्री सुरेश खन्ना
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/address-at-the-ekta-yatra-ceremony-2025-11-10-17-52-28.jpeg)
यात्रा एसपीकॉलेज पहुंचकर सभा में परिवर्तित हुई, जहां वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सरदार पटेल ने सैकड़ों रियासतों को जोड़कर अखंड भारत की नींव रखी, लेकिन तत्कालीन राजनीतिक परिस्थितियों के कारण जम्मू-कश्मीर का पूर्ण विलय उस समय नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि यदि सरदार पटेल प्रधानमंत्री होते तो देश की तस्वीर और भी सुदृढ़ होती। सांसद अरुण सागर, एमएलसी सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष केसीमिश्रा, युवा नेता सौरभ सिंह सोमवंशी आदि ने भी संबोधित किया।
छह किमी यात्रा में जमकर पुष्पवर्षा, गदियाना में समापन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/garlanding-the-statue-2025-11-10-18-20-02.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/unity-march-2025-11-10-18-08-48.jpeg)
अशफ़ाक नगर चौकी और निगोही रोड होते हुए यात्रा गदियाना चुंगी के पास समाप्त हुई। पूरे मार्ग में “भारत माता की जय”, “वंदेमातरम” और “पटेल अमर रहें” के जयघोष गूंजते रहे। लोगों ने सड़कों पर उतरकर अतिथियों को मालाएं पहनाईं, फूल बरसाए, तिरंगे लहराकर स्वागत किया। यात्रा में छावनी परिषद के नामित सदस्य व पूर्व उपाध्यक्ष अवधेश दीक्षित, आनंद मिश्रा, मनोज सिंह सोलंकी, शैलेंद्र मिश्रा, वैभव खन्ना, पार्षद दिवाकर मिश्रा, अरुण सिंह आदि बडी संख्या में लोग शामिल रहे। व्यापार मंडल की ओर से जगह जगह स्वागत किया गया। बहादुर गंज में सचिन बाथम, सुरेंद्र सिंह सेठ आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
यह अधिकारी रहे उपस्थिति
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/dm-sp-cmo-officers-involved-in-the-unity-march-2025-11-10-18-08-03.jpeg)
एकता यात्रा में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त विपिन मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र सिंह, संयुक्त आयुक्त एसके सिंह, सीओ सिंटी पंकज पंत आदि बड़ी संख्या में अधिकारी यात्रा में शामिल रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/unity-march-2025-11-10-18-10-11.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/garlanding-the-statue-2025-11-10-18-24-04.jpeg)
यह भी पढें
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us