/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/k8BK6GFi4lpdLHJ49elO.jpg)
गुलाल से सजी दुकानें Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
शहर में होली का उत्सव जोरों पर है। बाजारों में इसकी विशेष रौनक देखी जा रही है। शहर के प्रमुख बाजारों गोविंदगंज, सदर बाजार, बहादुरगंज और पचराहा जैसे प्रमुख बाजारों में रंग, गुलाल, पिचकारी, गुझिया, नमकीन, पापड़ और कचरी की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। बच्चों के लिए बेलन पिचकारी,आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी 'बेलन पिचकारी'
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/FWLM19z4Jb1Fgx1dK8Zg.jpg)
बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की पिचकारियों और मुखौटों की बिक्री हो रही है, जिसमें 'बेलन पिचकारी' विशेष आकर्षण का केंद्र बने हैं। महिलाएं बेलन पिचकारी को खास पसंद कर रही हैं, जबकि बच्चे पाइप और गन पिचकारी के प्रति उत्साहित हैं। दुकानों पर तरह-तरह के रंग, गुलाल, पिचकारियां और मिठाइयों की भरमार है। खासतौर पर नमकीन, पापड़, कचरी और गुझिया की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है।
यह भी पढ़ें : Admission 2025 : केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आवेदन के लिए ये दस्तावेज जरूरी
बाजार में पकवानों की बहार
गुझिया की सोंधी महक लोगों को अपनी ओर खींच रही है, वहीं मसालेदार नमकीन और कुरकुरी कचरी होली के स्वाद को और बढ़ाने के लिए तैयार हैं। बाजारों में रंग-बिरंगे गुलाल और अबीर भी खूब बिक रहे हैं। लोग परिवार और दोस्तों के साथ होली की खरीदारी में व्यस्त हैं, जिससे पूरा बाजार गुलजार नजर आ रहा है। रंगों और पकवानों के इस अनोखे संगम ने शाहजहांपुर के बाजारों में होली का खास माहौल बना दिया है।
यह भी पढ़ें :E-Lottery : शाहजहांपुर में आबकारी दुकानों का ई-लॉटरी के माध्यम से पारदर्शी आवंटन
बाजार में उमड़ी भीड़, सड़कों पर लगा जाम
होली के त्यौहार को लेकर शहर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली रही है । पिचकारी , गुलाल , अबीर और मिठाइयों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे सड़कों पर भारी जाम लग गया। खासकर घंटाघर, चौक और बाजार गंज इलाकों में वाहन रेंगते नजर आए। ट्रैफिक पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में काफी मशक्त करनी पड़ी।
व्यापरियों के अनुसार, इस बार ग्राहकों का रुझान पारंपरिक और ऑर्गेनिक रंगों की ओर अधिक है भीड़ के चलते बाजारों में जाम की स्थिति बनी हुई है। लेकिन अच्छी बिक्री से व्यापारी बेहद उत्साहित है। होली पर खरीदारी में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है जिससे बाजार गुलजार हो गए है
होली के इस पर्व पर शहर के बाजारों में उत्साह और उमंग का माहौल है, जहां लोग खरीदारी और त्योहार की तैयारियों में मग्न हैं।
यह भी पढ़ें :होली पर खूब उड़ाएं रंग-गुलाल मगर सुरक्षा का भी रखें ख्याल
यह भी पढ़ें :शाहजहांपुर : रिश्वत लेते दरोगा का वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित