Advertisment

कम उम्र में इशांक ने शतरंज में रचा इतिहास, UP के पहले और भारत के दूसरे सबसे छोटे फिडे रेटेड खिलाड़ी बने

शाहजहांपुर के इशांक यादव ने 4 साल 10 महीने की आयु में 1416 रैपिड फिडे रेटिंग हासिल कर इतिहास रच दिया। वे इतनी कम उम्र में फिडे रेटिंग पाने वाले उत्तर प्रदेश के पहले व भारत के दूसरे खिलाड़ी बने। इशांक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व कोच को दिया।

author-image
Ambrish Nayak
6190593551117699099 (2)

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। ऑर्डिनेंस क्लॉथिंग फैक्ट्री शाहजहांपुर में तैनात प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीप्ति सिंह और देवरिया मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार यादव के बेटे इशांक सिंह यादव ने शतरंज की दुनिया में नया इतिहास रच दिया है।

6190593551117699097
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

हाल ही में दिल्ली में आयोजित फिडे रेटेड प्रतियोगिता में इशांक ने मात्र 4 साल 10 महीने की आयु में 1416 रैपिड फिडे रेटिंग प्राप्त की। इस उपलब्धि के साथ ही वे इतनी कम उम्र में फिडे रेटिंग हासिल करने वाले उत्तर प्रदेश के पहले और भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए।

मेहनत और मार्गदर्शन का नतीजा

इशांक कर्नल एकैडमी के छात्र हैं। शाहजहांपुर जिला शतरंज खेल संघ के सचिव विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि एसोसिएशन के सईद बेग ने उन्हें कोचिंग दी, जबकि स्टेट चैंपियन आयुष सक्सेना ने उनकी रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाई। शाहजहांपुर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ अभ्यास मैच कराए गए, जिससे इशांक ने अपनी क्षमता को और निखारा।

आदर्श और प्रेरणा

Advertisment

अपनी सफलता का श्रेय इशांक ने अपने माता-पिता, बड़े भाई नितेश यादव जो स्वयं एक रेटेड खिलाड़ी हैं, कोच और वरिष्ठ खिलाड़ियों को दिया। वे युवा शतरंज खिलाड़ियों प्रगनंदा और डी. गुकेश को अपना आदर्श मानते हैं। उनका सपना आने वाले समय में विश्व चैंपियन बनने का है।

बधाई और शुभकामनाओं का लगा ताता 

इशांक की इस उपलब्धि पर फिडे के इंडिया जोन 3.7 के अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर, उत्तर प्रदेश शतरंज खेल संघ के अध्यक्ष कार्तिक कपूर, सचिव अनिल कुमार रायज़ादा, संयुक्त सचिव अजय कुमार मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी एस.पी. बमानिया, जिला शतरंज खेल संघ अध्यक्ष एड. अंशुमान कुमार सिंह मैसी, जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष डॉ. विनय गुप्ता, सचिव नरेंद्र त्यागी समेत कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें:

शतरंज चैंपियनशिप में खिलाड़ी चलेंगे विजात की चालें, 24 अगस्त को होगा आयोजन

Advertisment

Chess Tournament: अंडर-11 में शिवाय, अंडर-15 आदित्य व ओपन वर्ग में अंकित सेन बने शतरंज प्रतियोगिता के विजेता

स्व. प्रमोद कुमार शुक्ला मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित

Advertisment
Advertisment