/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/14/KSoUrf15A5bBoN0SI6CY.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
गर्मी और बरसात का मौसम शुरू होते ही नदियों, तालाबों, नहरों और कुओं में डूबने की घटनाएं बढ़ने लगती हैं। इन्हीं घटनाओं को देखते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की गई है।
एडीएम ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में जिले में डूबने से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। साल 2022-23 में 16 लोग, 2023-24 में 33 लोग और 2024-25 में 48 लोग डूबकर अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है। खासकर बच्चों को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
बच्चों को अकेले न जाने दें जलस्रोतों के पास
एडीएम अरविंद कुमार ने कहा कि छोटे बच्चों को अकेले नदी, तालाब, कुआं, नहर, पोखर या गड्ढे के पास न भेजें। तैरना न आने वाले बच्चों को इन जगहों पर बिल्कुल न जाने दें। उन्होंने माता-पिता और अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की निगरानी करें और उन्हें सुरक्षित रखें।
प्रचार-प्रसार से बढ़ेगी जागरूकता
एडीएम ने बताया कि गांवों, कस्बों और स्कूलों में इस विषय पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि लोग सतर्क रहें और ऐसी घटनाएं कम हों। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सावधानी से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। इसलिए सभी लोगों से अपील है कि खुद भी सतर्क रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।
यह भी पढ़ें:
आज का मौसमः शाहजहांपुर में रहेगी तेज धूप, धूल भरी हवाएं भी सताएंगी, तापमान 43 डिग्री तक पहुंचेगा
शाहजहांपुर ने बदायूं को 90 रन से हराया, युवराज-शौर्य की शतकीय साझेदारी ने दिलाई जीत