Advertisment

खेत तालाब योजना से किसानों को सिंचाई, मत्स्य पालन और भूजल Recharge में कैसे मिल रहा है बड़ा लाभ, जानिए कैसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश सरकार की खेत तालाब योजना ने किसानों को सिंचाई और मत्स्य पालन की नई राह दिखाई है। 50% तक सब्सिडी, प्लास्टिक लाइनिंग के साथ तालाब निर्माण, सिंचाई सुविधा और भूजल स्तर में बढ़ोतरी से हज़ारों किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन NETWRK)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । प्रदेश की योगी सरकार किसानों को परंपरागत सिंचाई व्यवस्था को पुनर्जीवित करते हुए ‘खेत तालाब योजना’ के ज़रिए बड़ी राहत दे रही है। इस योजना का उद्देश्य न सिर्फ बारिश के पानी का संचयन करना है, बल्कि भूजल स्तर बढ़ाना, सिंचाई लागत घटाना और मत्स्य पालन को बढ़ावा देना भी है।

खेत तालाब योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को अपने खेत में तालाब बनवाने पर 50% तक की सब्सिडी दी जा रही है। यदि किसान प्लास्टिक लाइनिंग सहित तालाब बनवाते हैं, तो उन्हें अधिकतम ₹75,000 तक की सहायता दी जाती है। बिना लाइनिंग वाले तालाबों के लिए यह सहायता ₹52,500 है।

तालाब निर्माण के लिए विभिन्न आकार निर्धारित किए गए हैं

20’x20’x3’ मीटर (635 वर्ग मीटर)

32’x32’x3’ मीटर (1426 वर्ग मीटर)

45’x45’x3’ मीटर (2642 वर्ग मीटर)

बुंदेलखंड में बना मिसाल

Advertisment

राज्य सरकार की यह योजना बुंदेलखंड जैसे सूखाग्रस्त क्षेत्रों में वरदान साबित हो रही है। चित्रकूट, बांदा, महोबा, ललितपुर जैसे जिलों में हजारों किसानों ने तालाब बनवाकर सिंचाई व्यवस्था को बेहतर किया है। इससे जहां फसल उत्पादन बढ़ा है, वहीं मत्स्य पालन से अतिरिक्त आमदनी भी हुई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक प्रदेश में 35,000 से अधिक खेत तालाब बनवाए जा चुके हैं। इनमें बुंदेलखंड में 2549 तालाब और प्रदेश के अन्य दोहित जिलों में 1428 तालाब शामिल हैं। सिंचाई को और बेहतर बनाने के लिए इन तालाबों पर स्प्रिंकलर प्रणाली भी लगवाई जा रही है, जिसके लिए लघु एवं सीमांत किसानों को 90% और अन्य किसानों को 80% तक अनुदान दिया जा रहा है।

कौन उठा सकता है लाभ?

योजना का लाभ उठाने के लिए किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

लाभार्थी उत्तर प्रदेश का निवासी हो।

आधार से लिंक बैंक खाता आवश्यक।

परिवार में एक ही व्यक्ति को योजना का लाभ मिलेगा।

आवेदन प्रक्रिया

खेत तालाब योजना में शामिल होने के लिए किसान को www.upagriculture.com पर जाकर आवेदन करना होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि आने वाले वर्षों में एक लाख खेत तालाबों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को साकार करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारी लगातार किसानों से संपर्क कर योजना का लाभ दिला रहे हैं।

यह भी पढ़ें;

Advertisment

अनुराग हत्याकांड में बड़ा खुलासा, खून से सना कपड़ा, डंडा मिला: 6 टीमें जांच में जुटीं

शाहजहांपुर में स्कूल मर्जर और सरप्लस के खिलाफ शिक्षक संघ का हल्ला बोल, CM को संबोधित सौंपा मांगपत्र

शाहजहांपुर में सेना भूमि पर मंत्री सुरेश खन्ना ने किया वृक्षारोपण, जिले को मिला 56.76 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

Advertisment

Advertisment
Advertisment