Advertisment

मैं मदीना चला...तिलहर से रवाना हुए हज यात्री, नगर ने माला पहनाकर किया खैर मक़दम

शाहजहांपुर के तिलहर से मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित दरगाह से हज यात्री रवाना हुए। जिसमें नगरवासियों ने माला पहनाकर इस्तकबाल किया। इस दौरान मैं मदीना चला की नाते पाक गूंजती रहीं। विदाई अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में तिलहर नगर के मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित दरगाह सैयद शाह शमशीर अली उर्फ मैडू शाह से सज्जादा नशीन सैयद इल्तिफत अली उर्फ चांद मियां अपनी पत्नी के साथ और इरशाद खान अपनी पत्नी हसीन के साथ हज यात्रा के लिए रवाना हुए। सोमवार सुबह नगरवासियों ने उनके आवास पर पहुंचकर फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें भावभीनी विदाई दी।

Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इस मौके पर लोगों ने मैं मदीना चला, अब करम हो गया. जैसी नाते पाक पढ़कर माहौल को धार्मिक रंग में रंग दिया। विदाई समारोह भावनात्मक क्षणों से भरपूर रहा, जहां लोग उन्हें अल्लाह की राह में सुरक्षित यात्रा की दुआएं देते नजर आए। लोगों ने कहा कि यह यात्रा न केवल एक धार्मिक कर्तव्य है, बल्कि समाज को एकजुट करने का भी माध्यम है। विदा होते वक्त लोगों की आंखें नम थीं, वहीं पूरे नगर में उनके लिए मंगलकामनाएं और दुआओं का सिलसिला चलता रहा।

कार्यक्रम में सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां, क़ारी इदरीस, मौलाना वकार, सैयद इफ्तिखार अली, डॉ. खलीक अहमद, ओवैस खान, जमील खान, मोहम्मद साजिद, ओम प्रकाश गुप्ता, बबलू खान, संजय गुप्ता, चन्दा, शादाब खान, शोवी खान, उमर मियां, शारिक खान, शमीम खान, लड्डन, राम अवतार गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News: लीड कान्वेंट में लगा डेंटल चेकअप कैंप, 200 बच्चों की जांच

यह भी पढ़ें:Air Exercise: जहां राफेल ने भरी उड़ान, वहां गांववालों ने रचा सहयोग का इतिहास, 40 किलोमीटर के दायरे में तैनात रहे 1000 कर्मचारी

Advertisment
Advertisment