/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/yfkGYkQa6D49zoWjsVt1.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद में उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के निदेशक शफ़ात हुसैन शुक्रवार को नगर की मशहूर दरगाह हजरत सैयद शाह शमसुद्दीन मियां पहुँचे। यहां उन्होंने मजार शरीफ पर चादर चढ़ाकर मुल्क की तरक्की, अमन और खुशहाली के लिए दुआ की।
दरगाह पर सज्जादानशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां एवं अच्छन मियां ने उनका गर्मजोशी से इस्तकबाल करते हुए दस्तारबंदी की। इसके पश्चात शफ़ात हुसैन सज्जादा नशीन के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात की।
राजनीतिक लाभ के लिए समाज को कर रहे गुमराह
इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लाए गए वक्फ बिल को लेकर फैल रही अफवाहों पर रोक लगाने की अपील करते हुए कहा कि यह बिल पूरी तरह मुस्लिम समाज के हित में है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीति लाभ के लिए समाज को गुमराह कर रहे हैं, जबकि सरकार अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है।शफ़ात हुसैन ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा लगातार कार्य कर रही है।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर ग़ुलाम अहमद रज़ा, अंजुम खान, तौफीक, शरीफ कुरैशी, राहत उल्ला खान, काशिफ़ हुसैन, सरदार तीरथ सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:वायु वीरों की कलाबाज़ियों से गूंजा आसमान, फाइटर प्लेन देख रोमांचित हुए बच्चे
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में सपा सांसद पर हमले का विरोध, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन