/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/cjOoILkGgP3H2dlSEGcP.jpg)
मेडिकल कॉलेज शाहजहाँपुर Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जिले मे स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर का नवीनीकरण जल्द शुरू होने जा रहा है। शासन द्वारा इसके लिए साढ़े तीन करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया गया है। कार्यदायी संस्था के रूप में यूपी निर्माण निगम लिमिटेड को जिम्मेदारी दी गई है। सितंबर माह से कार्य की शुरुआत की जाएगी।ट्रॉमा सेंटर में गंभीर मरीजों के बेहतर इलाज के लिए नई सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। सबसे महत्वपूर्ण सुविधा होगी आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) की स्थापना जिससे जीवन रक्षक परिस्थितियों में मरीजों को तत्काल उपचार मिल सकेगा। इसके अलावा ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक के मरीजों के लिए थ्रोम्बोलिसिस यूनिट भी स्थापित की जाएगी जिसमें दो बेड आरक्षित होंगे।
इस विधि से धमनियों में जमे रक्त के थक्कों को दवा से घोला जाता है जिससे लकवा और दिल की मांसपेशियों को स्थायी नुकसान से बचाया जा सकता है। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने जानकारी दी कि लंबे समय से ट्रॉमा सेंटर के नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही थी जिसे अब स्वीकृति मिल गई है। ट्रॉमा सेंटर में बुखार, डायरिया और अन्य आपातकालीन बीमारियों के मरीजों का इलाज किया जाता है। आने वाले समय में इन सेवाओं को और अधिक प्रभावी और आधुनिक बनाया जाएगा। इस कदम से जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम मिलेगा और आपातकालीन परिस्थितियों में जान बचाने में काफी मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में खेत में सांप के डसने से किसान की मौत
शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, युवती घायल
शाहजहांपुर में 37 गांव चिन्हित, मलेरिया-डेंगू रोकने की होगी सख्त निगरानी