/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/6309865157999837971-2025-07-11-19-21-59.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय शाहजहांपुर के सभागार में सम्पन्न हुआ। शिविर की अध्यक्षता एल.ए.डी.सी.एस. चीफ दिनेश कुमार मिश्र ने की। उन्होंने अपने संबोधन में जनसंख्या वृद्धि की वर्तमान स्थिति, उससे उत्पन्न सामाजिक, आर्थिक समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानूनी उपायों की जानकारी भी दी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/6309865157999837970-2025-07-11-19-22-21.jpg)
कार्यक्रम में एल.ए.डी.सी.एस. असिस्टेंट विवेक शर्मा ने जनसंख्या वृद्धि के प्रभावों पर चर्चा करते हुए कहा कि इससे व्यक्ति, समाज और देश तीनों ही प्रभावित होते हैं। जनसंख्या वृद्धि के चलते आम नागरिक अपने मौलिक अधिकारों से वंचित रह जाते हैं। शिविर में पी.एल.वी. अनिल कुमार वर्मा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संचालित हेल्पलाइन नंबर 18001805235 की जानकारी दी और लोगों से अपील की कि वे जनसंख्या से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए जागरूक बनें।
इस अवसर पर स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय के प्राचार्य जय शंकर ओझा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद अफजल द्वारा किया गया। शिविर में महाविद्यालय के प्रदीप कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. दीप्ति गंगवार, रंजना खंडेलवाल, अरविंद कुमार, डॉ. प्रेम सागर, सचिन कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
25 एकड़ पर था सालों से कब्जा, डीएम ने खाली कराया…अब जानिए वहां क्या बनने जा रहा है