Advertisment

जनसंख्या बढ़ेगी तो अधिकार घटेंगे! जानिए क्या कहा कानून के जानकारों ने

शाहजहांपुर में विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद अफजल द्वारा किया गया। शिविर में महाविद्यालय के शिक्षक गण सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

author-image
Ambrish Nayak
6309865157999837971

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय शाहजहांपुर के सभागार में सम्पन्न हुआ। शिविर की अध्यक्षता एल.ए.डी.सी.एस. चीफ दिनेश कुमार मिश्र ने की। उन्होंने अपने संबोधन में जनसंख्या वृद्धि की वर्तमान स्थिति, उससे उत्पन्न सामाजिक, आर्थिक समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानूनी उपायों की जानकारी भी दी।

Advertisment
6309865157999837970
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कार्यक्रम में एल.ए.डी.सी.एस. असिस्टेंट विवेक शर्मा ने जनसंख्या वृद्धि के प्रभावों पर चर्चा करते हुए कहा कि इससे व्यक्ति, समाज और देश तीनों ही प्रभावित होते हैं। जनसंख्या वृद्धि के चलते आम नागरिक अपने मौलिक अधिकारों से वंचित रह जाते हैं। शिविर में पी.एल.वी. अनिल कुमार वर्मा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संचालित हेल्पलाइन नंबर 18001805235 की जानकारी दी और लोगों से अपील की कि वे जनसंख्या से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए जागरूक बनें।

इस अवसर पर स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय के प्राचार्य जय शंकर ओझा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद अफजल द्वारा किया गया। शिविर में महाविद्यालय के प्रदीप कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. दीप्ति गंगवार, रंजना खंडेलवाल, अरविंद कुमार, डॉ. प्रेम सागर, सचिन कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

25 एकड़ पर था सालों से कब्जा, डीएम ने खाली कराया…अब जानिए वहां क्या बनने जा रहा है

Shahjahanpur News : शतरंज प्रतियोगिता में अंकित सेन ने मारी बाजी, बने ओपन आयु वर्ग के डिस्ट्रिक्ट चैंपियन

Advertisment

Shahjahanpur News: गीता पर निबंध प्रतियोगिता में जलालाबाद की पंखुरी शुक्ला प्रथम, डीएम ने किया सम्मानित

Advertisment
Advertisment