Advertisment

Shahjahanpur News : शतरंज प्रतियोगिता में अंकित सेन ने मारी बाजी, बने ओपन आयु वर्ग के डिस्ट्रिक्ट चैंपियन

शाहजहांपुर में जिला शतरंज संघ व कीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। ओपन आयु वर्ग में अंकित सेन ने पहला स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

author-image
Ambrish Nayak
6309865157999838004

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जिला शतरंज संघ व कीड़ा भारती शाहजहांपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन समारोह में ओपन आयु वर्ग में अंकित सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एनटीआई के डायरेक्टर अंशुमान सिंह मैसी मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज न केवल मानसिक विकास को गति देता है, बल्कि यह एक करियर विकल्प के रूप में भी उभर रहा है। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी।

Advertisment
6309865157999838000
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

विशिष्ट अतिथि डॉ. विनय गुप्ता, पूर्व प्रधानाचार्य गंगाराम प्रेमी, जिला स्केटिंग संघ के सचिव प्रमोद पांडे व संजीव सेन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए इस तरह के आयोजन नियमित कराने की बात कही। शतरंज संघ के सचिव विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि चयनित खिलाड़ी अब प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आर्बिटर सईद बेग के अनुसार यह प्रतियोगिता स्विस लीग सिस्टम पर आधारित रही।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

Advertisment

अंडर-11 आयु वर्ग

प्रथम: आयांश गुप्ता (सेंट पॉल)

द्वितीय: मेधाश व आरल (कर्नल अकादमी)

Advertisment

तृतीय: अभिजीत (होली एंजेल स्कूल)


अंडर-15 आयु वर्ग

प्रथम: सरल

Advertisment

द्वितीय: ओजस चौधरी

तृतीय: श्रेयस


ओपन आयु वर्ग

प्रथम: अंकित सेन

द्वितीय: संजय कुमार

तृतीय संयुक्त रूप से अभिषेक शुक्ला व अरीब


मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और ओपन वर्ग के खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार भी दिए गए। सभी प्रतिभागियों को शील्ड, सर्टिफिकेट व मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

6309865157999838001
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

राइजिंग स्टार ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब निवान मिश्रा व एंजेल तोमर को मिला। कार्यक्रम में पियूष मिश्रा, मोहम्मद अकरम, कमाल अख्तर, प्रदीप कुमार, राहुल त्रिपाठी, सचिन प्रेमी, बसंत दीक्षित, बसीम समेत कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर में जिला स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट शुरू, अंडर-11 में आयांश गुप्ता ने मारी बाजी

Shahjahanpur News: गीता पर निबंध प्रतियोगिता में जलालाबाद की पंखुरी शुक्ला प्रथम, डीएम ने किया सम्मानित

25 एकड़ पर था सालों से कब्जा, डीएम ने खाली कराया…अब जानिए वहां क्या बनने जा रहा है

शाहजहांपुर न्यूज: आर्य महिला डिग्री कॉलेज में एडमिशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई- प्राचार्य डॉ रूपांशुमाला

Advertisment
Advertisment