Advertisment

25 एकड़ पर था सालों से कब्जा, डीएम ने खाली कराया…अब जानिए वहां क्या बनने जा रहा है

शाहजहांपुर के डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की पहल पर ग्राम तुर्की में वर्षों से कब्जे में रही 25 एकड़ भूमि को मुक्त कराकर सहजन वन बसाने की योजना शुरू हुई। 18 जुलाई को वृक्षारोपण होगा, जिसमें स्कूली बच्चे और विभिन्न विभाग भाग लेंगे।

author-image
Ambrish Nayak
6309865157999837945

Photograph: (वाईबीएन netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । प्रशासनिक इच्छाशक्ति क्या होती है यह देखना हो तो शाहजहांपुर के जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के इस फैसले को जरूर पढ़िए। ग्राम तुर्की में वो ज़मीन जो सालों से खामोश थी, अवैध कब्जे में जकड़ी हुई थी उसे डीएम ने खुद पहुंचकर न सिर्फ निरीक्षण किया बल्कि पूरी 25 एकड़ भूमि को मुक्त भी करवा दिया। इससे भी आगे बढ़ते हुए उन्होंने वहीं पर सहजन वन बसाने का संकल्प लिया और इसे धरातल पर उतारने की तैयारी में जुट गए। जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं और अब उस भूमि पर हरियाली सांस लेगी।
6309865157999837944
Photograph: (वाईबीएन netwrk)
यह सिर्फ कब्जा हटाने की कार्रवाई नहीं बल्कि पर्यावरण जागरूकता और विकास की नई इबारत है। भावलखेड़ा विकासखंड के ग्राम तुर्की की इस जमीन को छह खंडों में बांटकर योजनाबद्ध तरीके से हरियाली से संवारने की योजना बनाई गई है। 18 जुलाई को यहां होगा वृहद वृक्षारोपण, जिसमें मनरेगा, उद्यान विभाग, ग्राम पंचायत, ग्राम विकास विभाग और करीब 250 स्कूली बच्चे भाग लेंगे। डीएम की दूरदर्शिता की एक और मिसाल सिर्फ पौधे लगाकर छोड़ना नहीं बल्कि उनकी सुरक्षा और देखभाल के लिए मनरेगा के तहत एक वर्ष के लिए केयरटेकर की नियुक्ति का आदेश। साथ ही गेट निर्माण और तारवाड़ लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा प्रकृति की सेवा ही सच्ची जनसेवा है। हम जो हरियाली आज बोएंगे वही कल हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए छांव बनेगी। सचमुच यह कार्य न सिर्फ एक सरकारी कार्रवाई है, बल्कि एक हरित क्रांति का शंखनाद है। जहां आज अधिकतर योजनाएं कागज़ों में सिमटी रह जाती हैं, वहां डीएम शाहजहांपुर ने जमीनी हकीकत में बदलाव लाकर यह दिखा दिया कि अगर इच्छा हो, तो परिवर्तन सिर्फ सम्भव ही नहीं, बल्कि प्रेरणादायक भी होता है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ.अपराजिता सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक, खंड विकास अधिकारी अभिषेक अग्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
Advertisment
Advertisment