/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/pankhuri-shukla-of-jalalabad-first-2025-07-11-19-13-50.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जलालाबाद स्थित आचार्य राममोहन मिश्र सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा पंखुरी शुक्ला ने श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में आयोजित एक सम्मान समारोह में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप ने पंखुरी को 11,000 रुपए का नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पंखुरी ने गीता के आध्यात्मिक महत्व को रेखांकित करते हुए छात्रों से अपने जीवन में गीता के उपदेशों को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज के समय में लोग भौतिक कार्यों में इतने व्यस्त हैं कि वे आध्यात्मिक ग्रंथों के अध्ययन को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। जबकि गीता जैसे ग्रंथ जीवन की दिशा बदलने और सकारात्मक सोच विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
पंखुरी इससे पहले ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं, जो काकोरी शहीद इंटर कॉलेज में आयोजित की गई थी। जिले की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय में हर्ष का माहौल है।इस पुरस्कार समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक हरबंश सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता और विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णपाल सिंह भी उपस्थित रहे। सभी ने पंखुरी की उपलब्धि की सराहना की और अन्य छात्रों को भी ऐसे प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने ज्ञान और व्यक्तित्व को निखारने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि एक जीवन पथ प्रदर्शक ग्रंथ है। इसका अध्ययन व्यक्ति को आत्मनिरीक्षण, कर्तव्य बोध और संयम का मार्ग दिखाता है, जो जीवन को सफल और संतुलित बनाने में सहायक है।
यह भी पढ़ें:-
अनुराग हत्याकांड में बड़ा खुलासा, खून से सना कपड़ा, डंडा मिला: 6 टीमें जांच में जुटीं
रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद
Shahjahanpur News: कांग्रेस ने शाहजहांपुर के सभी ब्लॉकों में किए अध्यक्षों की घोषणा
डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित