/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/investigation-of-development-works-2025-07-20-07-28-58.jpeg)
जलालाबाद की ग्राम पंचायत भरथौली में विकास कार्यों की जांच को पहुंचे जेई ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जलालाबाद विकास खंड की ग्राम पंचायत भरथौली में विकास कार्यों की जांच शुरू हो गई है। हालांकिजांच टीम की कार्यशैली से ग्रामीण संतुष्ट नहीं है, उन्होंने संतोषजनक रिपोर्ट न दिए जाने पर डीएम को स्थिति से अवगत कराने का मौके पर ही एलान कर दिया। जांच टीम सदस्य अवर अभियंता ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।
तीन जुलाई को यंग भारत ने प्रकाशित थी बदहाली की खबर
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/news-of-development-works-2025-07-20-07-36-20.jpeg)
यंग भारत न्यूज ने तीन जुलाई को भरथौली ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में बदहाली की खबर छापी थी। वीडियो खबर के माध्यम से भी लाइव कवरेज की थी। प्रशासन ने खबर का संज्ञान लिया। सीडीओ डा अपराजिता सिंह ने जलालाबाद बीडीओ को जांच के निर्देश दिए। बीडीओ ने जांच कमेटी गठित की। पहले दिन अवर अभियंता रविंद्र सिंह तकनीकी सलाहगार आनंद कुमार के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने सीसी रोड समेत विकास कार्यों की गुणवत्ता परखी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से विकास कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद टीम ने रतनापुर जाकर ग्राम प्रधान इंद्रपाल का पक्ष जाना।
जांच से असंतुष्ट ग्रामीण बोले डीएम से करेंगे शिकायत
शिकायतकर्ता अवनीश सिंह ने जांच टीम की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने ठीक से जांच न करने पर मौके पर ही असंतोष जताया, कहा कि जांच में खानापूरी किए जाने की दशा में वह डीएम समेत विविध माध्यम से शिकायत करेंगे। जांच टीम सदस्य रविंद्र कुमार ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।
Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम