Advertisment

खबर का असरः भरथोली ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की जांच को पहुंचे जेई, मौके पर नहीं आए प्रधान

जलालाबाद विकास खंड की ग्राम पंचायत भरथौली में विकास कार्यों की जांच शुरू हो गई है। शनिवार को जेई रविंद्र सिंह टीए आनंद कुमार के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने सीसी रोड समेत विकास कार्य गुणवत्ता की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीण मौजूद रहे, लेकिन प्रधान नहीं आए।

author-image
Narendra Yadav
जलालाबाद की ग्राम पंचायत भरथौली में विकास कार्यों की जांच को पहुंचे जेई ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए

जलालाबाद की ग्राम पंचायत भरथौली में विकास कार्यों की जांच को पहुंचे जेई ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जलालाबाद विकास खंड की ग्राम पंचायत भरथौली में विकास कार्यों की जांच शुरू हो गई है। हालांकिजांच टीम की कार्यशैली से ग्रामीण संतुष्ट नहीं है, उन्होंने संतोषजनक रिपोर्ट न दिए जाने पर डीएम को स्थिति से अवगत कराने का मौके पर ही एलान कर दिया। जांच टीम सदस्य अवर अभियंता ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। 

तीन जुलाई को यंग भारत ने प्रकाशित थी बदहाली की खबर 

तीन जुलाई को प्रकाशित भरथौली ग्राम पंचायत की खबर
तीन जुलाई को प्रकाशित भरथौली ग्राम पंचायत की खबर Photograph: (वाईबीएन आर्काइव)
Advertisment

यंग भारत न्यूज ने तीन जुलाई को भरथौली ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में बदहाली की खबर छापी थी। वीडियो खबर के माध्यम से भी लाइव कवरेज की थी। प्रशासन ने खबर का संज्ञान लिया। सीडीओ डा अपराजिता सिंह ने जलालाबाद बीडीओ को जांच के निर्देश दिए। बीडीओ ने जांच कमेटी गठित की। पहले दिन अवर अभियंता रविंद्र सिंह तकनीकी सलाहगार आनंद कुमार के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने सीसी रोड समेत विकास कार्यों की गुणवत्ता परखी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से विकास कार्यों की जानकारी ली।  इसके बाद टीम ने रतनापुर जाकर ग्राम प्रधान इंद्रपाल का पक्ष जाना। 

जांच से असंतुष्ट ग्रामीण बोले डीएम से करेंगे शिकायत 

शिकायतकर्ता अवनीश सिंह ने जांच टीम की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने ठीक से जांच न करने पर मौके पर ही असंतोष जताया, कहा कि जांच में खानापूरी किए जाने की दशा में वह डीएम समेत विविध माध्यम से शिकायत करेंगे। जांच टीम सदस्य रविंद्र कुमार ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। 

Advertisment

Shahjahanpur News: जलालाबाद की भरथौली ग्राम पंचायत का हाल, धूल की तरह बिखर रही तीन माह पहले बनी सीसी रोड

इन स्कूलों पर गिरी गाज! शाहजहांपुर में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों की बड़ी लिस्ट जारी- दोबारा खुले तो भरना होगा 1 लाख जुर्माना

Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम

Advertisment
Advertisment