/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/6202010360169482732-2025-09-11-19-32-52.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। बडी रकम खर्च कर खरीदे गए सपनों के घर जब तालाब में बदल गए तो साउथ सिटी कॉलोनीवासी सड़क पर उतर आए। घरों में पानी घुसा, सड़कों पर तीन फीट तक जलभराव रहा और लोग पलायन करने को विवश हो गए। यंग भारत न्यूज की टीम ने कालोनी पहुंचकर लोगों की दुश्वारियों को देख सजीव प्रसारण किया। नवग्रह टाइम्स अखबर में भी खबर को स्थान दिया। हालात से नाराज निवासियों ने जब बुधवार को धरना दिया, तब YBN की टीम ने सबसे पहले पहुंचकर उनकी व्यथा को प्रशासन तक पहुंचाया। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने खबर को गंभीरता से लिया। गुरुवार अपराह़न वह टीम के साथ खुद कॉलोनी पहुंचे। कालोनी का निरीक्षण कर जिम्मेदार अफसरों व बिल्डर को समस्या निस्तारण के सख्त निर्देश दिए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/6202010360169482650-2025-09-11-17-35-37.jpg)
इस कारण बिगडे हालात व धरना प्रदर्शन को विवश हुए लोग
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/flood-2025-09-08-21-38-24.jpeg)
साउथ सिटी कालोनी में अधिकांश अभिजात्य वर्ग के लोग रहते हैं। इनमें अधिकांश सरकारी कर्मचारी, निजी व्यवसायी व कारोबारों हैं। दिल्ली लखनउ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होने के कारण लोगों ने महंगे दामों में आवास व प्लाट खरीदे, लेकिन इस बार गर्रा नदी में आई बाढ कालोनी की बाउंड्री वाल को तोडकर अंदर तक पहुंच गई। नतीजतन लोगों के घरो में भी पानी पहुंच गया। इससे लोग कई दिन तक बिजली पानी को भी परेशान रहे। इन्हीं हालात से आक्रोशित होकर बुधवार को कॉलोनीवासी, साउथ सिटी संघर्ष समिति के अध्यक्ष स्वदेश सिंह के नेतृत्व में गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। लोगों ने सात सूत्रीय मांगें रखीं जिसमें मजबूत बाउंड्री, कटीले तार लगाने, ककरा पुल की ऊंचाई बढाने, बेहतर ड्रेनेज सिस्टम को प्रभावी कदम उठाने, प्रवेश द्वारों का सौंदर्यकरण करने तथा अतिक्रमण रोकने समेत मांगे रखी।
जलनिकासी का हो स्थायी समाधान: डीएम
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/inspection-2025-09-11-19-02-18.jpeg)
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने साउथ सिटी के Z, P, L, E, D. W आदि ब्लाकों के निरीक्षण के बाद जलनिकासी को सबसे बड़ी समस्या माना। उन्होने नगर आयुक्त डा विपिन कुमार मिश्रा को समस्या के स्थाई समाधान के लिए बिल्डर तथा कालोनी वासियों के साथ बैठक के निर्देश दिए। साथ ही कालोनी समेत आबादी को बाढ से बचाव के लिए आईआईटी रुड़की से वार्ता कर अध्ययन कराने का सुझाव दिया, कहा कि तकनीकी रूप से समाधान निकालकर स्थाई निदान किया जाना चाहिए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/6202010360169482651-2025-09-11-17-48-32.jpg)
पार्षद समेत यह अधिकारी रहे जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/meeting-2025-09-11-19-04-04.jpeg)
डीएम ने पार्षद सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कालोनी का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त डा विपिन कुमार मिश्रा, सीएमओ डा विवेक कुमार मिश्रा, लोनिवि अधिशासी अभियंता रथिन सिन्हा आदि अधिकारी मौजूद रहे। कालोनी निवासी अनिल वर्मा, अनिल सिंह चौहान आदि भी मौजूद रहे। लगभग एक घंटे के निरीक्षण के दौरान डीएम ने पार्षद के आवास पर जाकर वहां बाढ बचाव पर चर्चा की।
बिल्डर को चेतावनी के साथ समाधान के निर्देश
डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने साफ कहा कि साउथ सिटी एक्सटेंशन निदेशक बिल्डर विजय कुमरा को चेतावनी दी, कहा कि यदि जिम्मेदारी को ठीक से न निभाया गया तो प्रशासन कार्रवाई करेगा। उन्होंने कॉलोनीवासियों की शिकायतों को गंभीरता से लिए जाने की अपेक्षा के साथ जल्द समाधान के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें:
शहर की पाश कॉलोनी में बाढ़ का कहर, Z और L ब्लॉक में डूबे सपनों के घर, बिजली-पानी को लोग बेहाल
साउथ सिटी कॉलोनी में बाढ़ से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, अनिश्चितकालीन धरना शुरू