/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/6199758560355797601-2025-09-10-20-55-55.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। महानगर की साउथ सिटी कॉलोनी में पानी की निकासी न होने के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं। कॉलोनी वासियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना साउथ सिटी संघर्ष समिति के अध्यक्ष स्वदेश सिंह के नेतृत्व में कॉलोनी के गेट पर चल रहा है।
प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगें
1. कॉलोनी के चारों ओर मजबूत बाउंड्री व कटीले तार लगवाना
2. कॉलोनी का आगे विस्तार न होने देना
3. जेड ब्लॉक और अन्य आवश्यक स्थानों पर ठोकरे बनवाकर बाढ़ से बचाव
4. कॉलोनी की सभी सड़कों का निर्माण और जल निगम के लिए बेहतर ड्रेनेज सिस्टम
5. फाउंटेन वाली जगह और रेन वाटर हार्वेस्टिंग भूमि पर कोई अतिक्रमण न हो
6. कॉलोनी के दोनों गेट का सौंदर्यकरण
7. गर्रा नदी पर बने ककरा पुल की ऊंचाई और लंबाई बढ़ाना
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/6199758560355797602-2025-09-10-20-57-57.jpg)
धरने में कॉलोनी समिति के सुदेश सिंह, डॉ. अनिल वर्मा, अनुज कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अनिल सिंह, कमांडो अनिल सिंह चौहान, विकास सिंह चौहान, मनोज कुमार सिंह, डॉ. पीके मिश्रा, राम मोहन, देवेंद्र सिंह, नितिन वर्मा, मुकेश कुमार, गोपाल सिंह कुशवाहा, राजकुमार सिंह, अनुज भदोरिया, मुकेश सिंह, राहुल सिंह सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी और महिलाएं मौजूद रहीं।
मौके पर लोकसभा सांसद अरुण कुमार सागर भी पहुंचे और लोगों से बातचीत कर अपने घर लौट गए। वहीं कोतवाली इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार सिंह ने शांति बनाए रखने का प्रयास किया और बिल्डर विजय कुमारा से मामले को सुलझाने की कोशिश की।
हालांकि कॉलोनी वासियों ने बिल्डर के खिलाफ 'मुर्दाबाद' के नारे लगाए और मांगे पूरी न होने तक धरना जारी रखने का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें:
शहर की पाश कॉलोनी में बाढ़ का कहर, Z और L ब्लॉक में डूबे सपनों के घर, बिजली-पानी को लोग बेहाल
गर्रा-खन्नौत नदी का घटा जलस्तर, रामगंगा अब भी खतरे के ऊपर, मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई ओपीडी
यूपी गन्ना, चीनी और एथनॉल उत्पादन में पहले स्थान पर, बोले- मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी