/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/1000315542-2025-07-19-16-13-02.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग में एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन बड़े ही भावनात्मक और उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। समारोह की शुरुआत औपचारिक स्वागत से हुई जिसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/img-20250719-wa0037-2025-07-19-16-16-09.jpg)
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. शिशिर शुक्ला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विदाई का यह क्षण प्रसन्नता और दुःख दोनों का संगम होता है। उन्होंने कहा कि अब विद्यार्थी जीवन की उस दहलीज पर हैं, जहां उन्हें अपने निर्णय स्वयं लेने होंगे और चुनौतियों का डटकर सामना करना होगा।
विभाग के वरिष्ठ शिक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा की कोई सीमा नहीं होती, लेकिन सीखना जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया है। वहीं शिक्षकों राजनंदन सिंह राजपूत और हर्ष पाराशरी ने विद्यार्थियों को भरोसा दिलाया कि वे भले ही महाविद्यालय छोड़ रहे हों, लेकिन विभाग सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा।
कार्यक्रम में जूनियर विद्यार्थियों द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनके आधार पर सुधीर कुशवाहा को मिस्टर फेयरवेल और आकांक्षा मिश्रा को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। सीनियर्स को विदाई स्वरूप उपहार भी भेंट किए गए।
संचालन की जिम्मेदारी सौम्या सिंह ने निभाई, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को कुशलता से आगे बढ़ाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशांत शर्मा, देवेंद्र कुमार, रजनीश दीक्षित, मोनिका वर्मा, पूर्णिमा शर्मा, ऋचा शुक्ला, अपूर्वी शर्मा, वैष्णवी रस्तोगी सहित अन्य विद्यार्थियों ने अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें:
बिना डिग्री डॉक्टर कर रहा था अल्ट्रासाउंड, टीम पहुंची तो हुआ फरार! एडीएम ने सेंटर किया सील
Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम