/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/6330147234817101180-2025-07-19-11-04-51.jpg)
Photograph: (वाईबीएन netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। बिना डिग्री डॉक्टरों और अवैध मेडिकल सेंटरों के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी क्रम में तिलहर क्षेत्र में संचालित एक अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी कर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान सेंटर पर गंभीर अनियमितताएं पाई गईं और मौके पर मौजूद व्यक्ति खुद को डॉक्टर बताकर अल्ट्रासाउंड करता मिला जबकि उसके पास कोई वैध डिग्री नहीं थी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/6330147234817101181-2025-07-19-11-05-29.jpg)
कार्रवाई अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अरविंद कुमार और नोडल अधिकारी पी.पी. श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई। टीम के पूछताछ करते ही वह फर्जी डॉक्टर बहाना बनाकर मौके से भाग गया। बाद में जांच में पीसीपीएनडीटी अधिनियम के उल्लंघन की पुष्टि हुई, जिसके चलते लाइफ केयर अल्ट्रासाउंड सेंटर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। बताया गया कि यह सेंटर बिना किसी वैध अनुमति और योग्य डॉक्टर की उपस्थिति के लंबे समय से संचालित हो रहा था। अधिकारियों ने माना कि यह जनस्वास्थ्य और कानून दोनों के लिए गंभीर खतरा है। अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में संचालित सभी अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी गैरकानूनी संस्थान को बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार मन्नू माथुर पवन सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं अधिकारियों ने आम जनमानस से भी अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध चिकित्सा गतिविधियों की सूचना संबंधित विभाग को दें जिससे समय रहते कड़ी कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें:
महिलाओं के अधिकारों पर न्यायालय में जागरूकता शिविर, पाॅश एक्ट की दी जानकारी
अब अपने ही कॉलेज में देंगे परीक्षा, संस्कृत महाविद्यालय में 25 जुलाई से होंगे सेमेस्टर एग्जाम
Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम
Shahjahanpur News : 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे RO और ARO की परीक्षा