Advertisment

पुलिस लाइन में श्रद्धा और भक्ति के साथ कन्याओं को कराया भोज, एसपी ने पांव पखार बांटे उपहार

शारदीय नवरात्र के समापन पर बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन परिसर स्थित मंदिर में हवन पूजन के साथ कन्याओं को भोज कराया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी समेत एएसपी व आरआइ ने कन्याओं को उपहार बांटे। इस दौरान आदि शक्ति की आराधना के गीत गुंजायमान रहे।

author-image
mahraj singh
नवरात्र के समापन पर कन्याओं को भोज कराने के बाद उनके साथ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी व अन्य पुलिस अधिकारी

नवरात्र के समापन पर कन्याओं को भोज कराने के बाद उनके साथ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी व अन्य पुलिस अधिकारी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन, नेटवर्क । नवरात्र के समापन पर पुलिस लाइन में  कन्याओं को भोज कराया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी भी पहुंचे, उन्होंने कन्याओं को नमन कर उन्हें उपहार बांटे। 

पुलिस लाइन स्थित मंदिर परिसर में नवम सिद्धिदात्री का हवन के साथ पूजन किया गया। इसके बाद आदि शक्ति की स्वरूप कन्याओं को भोजन कराकर सभी ने प्रसाद गृहण किया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कन्याओं के चरण पखारकर पूजन किया। इस दौरान उन्होंने मातृशक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नवरात्रि पर्व हमारी सनातन संस्कृति एवं आस्था का प्रतीक है। यह हमें नारी सम्मान, शक्ति की उपासना और धर्म की रक्षा का संदेश देता है। उन्होंने कहा कन्या पूजन मात्र धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह नारी शक्ति के प्रति आदर और सम्मान का प्रतीक है, जो हमें महिलाओं के अधिकार, सुरक्षा और गरिमा को बनाए रखने की प्रेरणा देता है।

यह अधिकारी रहे मौजूद 

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीक्षा भंवरे,, अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर सहित जनपद के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने कन्याओं का पूजन कर भोजन वितरण में सहभागिता की तथा उन्हें फल एवं उपहार भेंट किए।

नवरात्र के साथ दशहरा का बताया महत्व 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक समेत एएसएपी व सीओ ने दशहरा के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि नवरात्रि का पर्व अच्छाई की बुराई पर विजय एवं सत्य की स्थापना का प्रतीक है। पुलिस विभाग का भी यही संकल्प है कि समाज में शांति, सुरक्षा और भाईचारे की स्थापना हो तथा हर नागरिक विशेषकर महिलाएं और बालिकाएं सुरक्षित और सम्मानित वातावरण में जीवन यापन कर सकें।

Advertisment

यहां भी पढें :

उद्यमी विनय अग्रवाल ने स्व पिता की जयंती पर 19 जोडों का कराया विवाह, दो का पढवाया निकाह, पांच हजार बने गवाह

स्टार नाइट से लेकर कवि सम्मेलन तक, शाहजहांपुर महोत्सव बनेगा आकर्षण का केंद्र

शारदीय नवरात्रि 2025: महानवमी की पूजा विधि क्या है? जानिए हवन पूजन से लेकर कन्या पूजन तक का तरीका

Advertisment

शाहजहांपुर: रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग की ओर से शनिवार को लीड कान्वेंट स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Top Headlines LIVE : दशहरा से पहले बरेली के बाजार में आज पुलिस का फ्लैग मार्च

Advertisment
Advertisment