/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/111-2025-09-08-11-29-16.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने की चाहत में रविवार को बाढ़ के पानी में रील बनाने गए दो युवक अब भी लापता हैं। सोमवार को एसडीआरएफ की टीमों ने कई घंटों तक स्टीमर से तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। परिवारजन बेसब्री से बच्चों का इंतजार कर रहे हैं।
तिलहर क्षेत्र के घुसवारी गांव निवासी रिंकू और कमल अपने तीन दोस्तों के साथ रविवार को रिंग रोड पर पहुंचे थे। यहां गर्रा नदी का पानी तेज धार से बह रहा था। पांचों युवक नहाते हुए वीडियो बनाने लगे। इसी बीच रिंकू और कमल पानी की धारा में बह गए। ब्रजेश, वीरेंद्र और छोटे ने बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके।
हादसे के बाद से ही एसडीआरएफ लगातार दोनों की तलाश कर रही है। रविवार को देर रात तक खोजबीन चली और सोमवार को सुबह फिर से टीम ने मोर्चा संभाला। मगर शाम तक भी लापता युवकों का कोई पता नहीं चल पाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी राजेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर रिंग रोड पर आवागमन पूरी तरह से बंद करा दिया। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे बाढ़ के पानी में न जाएं। एसपी का कहना है कि लाइक और फॉलोअर के लिए इस तरह की लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें:
रील बनाते समय दो युवक बाढ़ के पानी में बहे, तलाश जारी, SDRF टीम ने शुरू किया रेस्क्यू
गर्रा नदी के पुल से दो युवतियों ने लगाई छलांग, तेज बहाव में लापता, दूसरे दिन भी तलाश जारी
रील बनाने के चक्कर में नदी में कूदे युवक का चौथे दिन मिला शव, दो माह बाद होनी थी शादी