Advertisment

रील बनाते समय दो युवक बाढ़ के पानी में बहे, तलाश जारी, SDRF टीम ने शुरू किया रेस्क्यू

शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र में रील बनाते समय घुसवारी गांव के 18 वर्षीय दो दोस्त राईखुर्द रिंग रोड के किनारे गहरे पानी में डूब गए। साथियों ने बचाने की कोशिश की पर नाकाम रहे। पुलिस, पीएसी व एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी है।

author-image
Ambrish Nayak
6192845350931384869

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। थाना तिलहर क्षेत्र के ग्राम रायखुर्द स्थित रिंग रोड पर रविवार को रील बनाने गए दो युवक बाढ़ के पानी में डूब गए। साथी युवकों के शोर मचाने पर गांव और पुलिस को घटना की जानकारी मिली। देर रात तक पीएसी व एसडीआरएफ की टीमें दोनों युवकों की तलाश में जुटी रहीं।

6192845350931384868
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

घुसवारी गांव निवासी 18 वर्षीय रिंकू अपने दोस्त कमल और तीन अन्य साथियों के साथ रील बनाने रायखुर्द रिंग रोड पर पहुंचा था। रिंग रोड पर करीब डेढ़ फीट पानी भरा था, लेकिन किनारे पर पानी की गहराई 8 से 10 फीट थी। रिंकू और कमल फोटो खींचते हुए किनारे चले गए। अचानक रिंकू गहरे पानी में डूब गया। उसे बचाने के लिए कमल भी कूद पड़ा, लेकिन वह भी गहरे पानी में समा गया। साथी वीरेंद्र ने बताया कि पांचों दोस्त अलग-अलग जगह खड़े थे। एक के डूबने पर दूसरा बचाने के लिए उतरा और हादसे का शिकार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एडीएम एफआर अरविंद कुमार ने बताया कि पीएसी की फ्लड यूनिट और एसडीआरएफ की टीम मौके पर है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक रील बना रहे थे और संभवतः रोड किनारे बने गड्ढे में चले गए। तीन बच्चे सुरक्षित बाहर आ गए, जबकि दोनों की तलाश जारी है। एसपी ने लोगों से अपील की कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जोखिमभरी गतिविधियों से बचें। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर पानी का बहाव तेज है, इसलिए वहां पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें:

गर्रा नदी के पुल से दो युवतियों ने लगाई छलांग, तेज बहाव में लापता, दूसरे दिन भी तलाश जारी

Advertisment

रील बनाने के चक्कर में नदी में कूदे युवक का चौथे दिन मिला शव, दो माह बाद होनी थी शादी

Rampur News: दो दिन से लापता था तीन साल का बच्चा. बरसाती पानी के गड्ढे में उतराता मिला शव

Advertisment
Advertisment