/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/6190593551117701268-2025-09-07-10-52-40.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। चौक कोतवाली क्षेत्र में शनिवार शाम गर्रा नदी पुल पर टहल रहीं दो युवतियों ने अचानक चप्पलें उतारकर रेलिंग पर चढ़कर नदी में छलांग लगा दी। यह देख आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
गोताखोरों और पीएसी की टीम जुटी
सूचना मिलते ही राजघाट चौकी प्रभारी सुशांत राजपूत व इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह टीम के साथ पहुंचे और पीएसी के जवानों व गोताखोरों को बुलाकर खोज अभियान शुरू कराया। लेकिन नदी में तेज बहाव और अंधेरा होने के कारण दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक थाने पर भी कोई सूचना दर्ज नहीं कराई गई है।
हाल में बढ़ी घटनाएं
गौरतलब है कि पिछले महीने आई बाढ़ के दौरान खन्नौत पुल से बहादुरपुरा का भूरे नदी में कूद गया था, जिसका शव चौथे दिन बरामद हुआ था। इसके अलावा अजीजगंज का अमित और निजामगंज गौटिया का दीपक भी नदी में डूबकर जान गंवा चुके हैं। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में भय और चिंता का माहौल है।
यह भी पढ़ें:
ककरा पुल से युवती ने लगाई छलांग, दूसरे दिन भी तलाश जारी
रील बनाने के चक्कर में नदी में कूदे युवक का चौथे दिन मिला शव, दो माह बाद होनी थी शादी
Court of Justice : दोहरे हत्याकांड में दोषी को आजीवन कारावास की सजा , 50 हजार का जुर्माना