/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/ab581cb2-0336-4f8b-aad1-cf541499daad_1754742520321-2025-08-10-10-51-11.jpg)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। रील बनाने की सनक ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला बहादुरपुरा निवासी 21 वर्षीय विजलेश उर्फ भूरे का शव घटना के चौथे दिन शनिवार सुबह खन्नौत नदी से बरामद हुआ।
बुधवार शाम भूरे ने रील बनाने के लिए खन्नौत नदी में छलांग लगा दी थी। गवाहों के अनुसार, वह करीब 500 मीटर तक तैरता दिखाई दिया लेकिन तेज बहाव में बह गया। इसके बाद पीएसी की टीम रोजाना स्टीमर से उसकी तलाश करती रही मगर कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह करीब नौ बजे आरसी मिशन थाना क्षेत्र के दनियापुर गांव स्थित नदी में उसका शव उतराता मिला। जानकारी पाते ही परिजन मौके पर पहुंचे। बहन रचना अपने छोटे भाई का शव देखकर फफक पड़ी। आंखों में आंसू लिए उसने कहा 30 जुलाई को वह दिल्ली से लौटा था और बोला था कि रक्षाबंधन पर लेने आएगा। भूरे पेशे से ट्रक चालक था और चार भाइयों-तीन बहनों में छठे नंबर का था। रक्षाबंधन पर भाई का शव देख बहन रचना, सपना और पूनम का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
बुधवार शाम भूरे ने रील बनाने के लिए खन्नौत नदी में छलांग लगा दी थी। गवाहों के अनुसार, वह करीब 500 मीटर तक तैरता दिखाई दिया लेकिन तेज बहाव में बह गया। इसके बाद पीएसी की टीम रोजाना स्टीमर से उसकी तलाश करती रही मगर कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह करीब नौ बजे आरसी मिशन थाना क्षेत्र के दनियापुर गांव स्थित नदी में उसका शव उतराता मिला। जानकारी पाते ही परिजन मौके पर पहुंचे। बहन रचना अपने छोटे भाई का शव देखकर फफक पड़ी। आंखों में आंसू लिए उसने कहा 30 जुलाई को वह दिल्ली से लौटा था और बोला था कि रक्षाबंधन पर लेने आएगा। भूरे पेशे से ट्रक चालक था और चार भाइयों-तीन बहनों में छठे नंबर का था। रक्षाबंधन पर भाई का शव देख बहन रचना, सपना और पूनम का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
दो माह बाद होनी थी शादी
परिजनों के मुताबिक भूरे की शादी कानपुर की एक युवती से तय थी। गोदभराई हो चुकी थी और नवरात्र में बारात की तारीख तय की जानी थी। हादसे की खबर पाकर युवती का परिवार भी मौके पर पहुंच गया। बहन रचना ने बताया कि दनियापुर घाट पर वे लोग पहले भी दो बार तलाश कर चुके थे, लेकिन सफलता नहीं मिली थी।
यह भी पढ़ें:
Advertisment