Advertisment

शाहजहांपुर में 24 अक्टूबर : हल्की धुंध के साथ निकली धूप, गन्ना शोध परिषद में मिठास मेला, चाइनीज मांझा को होगी धरपकड

जिले में हल्की धुंध के साथ धूप निकली है। 32 °C तक तापमान पहुंच सकता है। चाइनीज मांझा से युवक की मौत के बाद प्रशासन बडी कार्रवाई की तैयारी में है। गन्ना शोध परिषद में मिठास मेला का एपीसी वीना कुमारी शुभारंभ करेंगी। गंगा एक्सप्रेसवे सोशल-मीडिया हब बना है।

author-image
Narendra Yadav
उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद

उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहापुर, वाईबींएनंं संवाददाताः  यंग भारत न्यूज में आज आपको मौसम के हाल के साथ उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद में आयोजित प्रदेश स्तरीय मिठास मेला की खबरें मिलेगी। जिसमें गन्ना  की नवीन किस्मों की जानकारी के साथ प्रदेश के किसानों व विशेषज्ञों से बातचीत भी दी जाएगी।  जानलेवा बने चाइनीज माझा की बिक्री पर प्रतिबंध के लिए छापेमारी की तैयारी है। प्रशासन की कार्रवाई की अद्यतन जानकारी दी जाएगी। क्रिएटर के लिए गंगा एक्सप्रेस सोशल मीडिया हब बन गया है, सचित्र व सजीव जानकारी दी जाएगी। यंग भारत न्यूज को फालो व सब्सक्राइव कीजिए, अद्यतन खबरे घर बैठे निश्शुल्क पढिये, देखिए और स्वस्थ रहिए। 

मौसम हल्की धुंध व धूप के साथ सामान्य रहेगा। 

आज सुबह शाहजहांपुर में हल्की धुंध के साथ धूप निकली है। तापमान लगभग 21 °C से शुरू हो कर दिन दोपहर तक 32 °C तक पहुँचने की संभावना है। शाम होते-होते फिर तापमान धीरे-धीरे घट कर करीब 22-25 °C तक पहुँचने की संभावना है। बाहरी गतिविधियों के लिए यह मौसम ठीक है—धूप और हल्की गर्मी दोनों हैं, इसलिए बाहर निकलते समय धूप-साया ध्यान रखें।

 चीनी मांझा बना जानलेवा फंदा

शाहजहांपुर में एक युवक की गला कटने से भाई दूज पर मृत्यु हो गई। वह भाईदूज का टीका कराने पत्नी के साथ ससुराल जा रहे थे। जबकि 11 जनवरी को एक सिपाही की इसी तरह की दर्दनाक मृत्यु हुई थी। दो मौतें का कारण बना धातु मिश्रित मांझा। इसलिए अब “पतंग मस्ती” नहीं, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा का मुद्दा बन चुका है। सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार ने यंग भारत न्यूज से बातचीत में बताया था कि कि वह चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध बडी कार्रवाई करेंगे। लेकिन नागरिकों को पहले ही सतर्क रहने की जरूरत है।

 गन्ना शोध परिषद में ‘मिठास मेला’

उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद के आयोजन में आज यानी शुक्रवार को “मिठास मेला 2025” का आयोजन किया गया है। उद्घाटन अपर मुख्य सचिव एवं गन्ना आयुक्त वीना कुमारी करेंगी। स्टाल सज गए हैं।   किसान, शोधकर्ता, तथा उद्योग-प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं। नई गन्ना किस्मों, जैविक खेती, चीनी उद्योग के आधुनिकीकरण पर चर्चा होगी। इस आयोजन से शाहजहांपुर गन्ना-उद्योग के मानचित्र पर फिर एक सक्रिय केंद्र बना है।

Advertisment

 गंगा एक्सप्रेसवे बना सोशल-मीडिया हब

 गंगा एक्सप्रेसवे का क्षेत्र अब सिर्फ वाहन गुजारने की जगह नहीं रहा बल्कि यूट्यूबर व इंस्टाग्राम क्रिएटर्स का पसंदीदा ‘सेल्फी स्पॉट’ बन गया है। यहां रोज-रोज लोग आकर वीडियो, रील्स शूट कर रहे हैं।
इसके साथ-साथ आसपास के दुकानदार व छोटे व्यवसायों को काम मिला है। लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा पर चेतावनी भी जारी की है—निर्माण क्षेत्र में अनियंत्रित गतिविधियाँ खतरनाक हो सकती हैं।

दरअसल यंग भारत न्यूज तथा उसका अखबार नवग्रह टाइम्स अद्यतन, जनहित व खोजपरक खबरों पर लगातार काम कर रहा है। अब नए कलेवर में समाचारों को सामने लाने की तैयारी है। जो आपके सहयोग बिना संभव नहीं है। तराई से कटरी तक सुखेता से बहगुल तक जो भी घटनाएं व गतिविधियां होगी, हम समय से दिखाएंगे, बताएंगे। आप हमें सहयोग दें, कार्यालय के फोन नंबर 05842 458080 नंबर अथा  मोबाइल नंबर 9451959697 नंबर पर जानकारी दें।

मिठास मेला के बारे में 

1. सुबह 11:00 बजे उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद के मैदान में “मिठास मेला 2025” का उद्घाटन होगा, जिसका शुभारंभ अपर मुख्य सचिव वीना कुमारी मीणा द्वारा किया जाएगा।

Advertisment


2. कार्यक्रम में राज्य के गन्ना आयुक्त, पूर्व जिला अधिकारी एवं मंत्री तथा प्रदेशभर के किसान-प्रतिनिधि शामिल होंगे।


3. इस मेले में गन्ने की नई उच्च-उपज किस्मों, जैविक गन्ना खेती और चीनी उद्योग में लगने वाले आधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन होगा।


4. किसानों को आय बढ़ाने तथा चीनी मिलों एवं गन्ना किसानों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर चर्चा होगी।

Advertisment


5. मेले के दौरान विभिन्न प्रदर्शनी स्टॉल होंगे जहाँ किसान नए बीज, उर्वरक व तकनीक-संवाद के अवसर पा सकेंगे।

यह भी पढें

शाहजहांपुर में जाम बनी सबसे बड़ी समस्या, भाई दूज पर बिगड़ा ट्रैफिक सिस्टम

शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से युवक की मौत, पत्नी को लेकर भाई दूज का टीका कराने जा रहा था ससुराल

शाहजहांपुर में मौसम में बदलाव के संकेत, दिन में धूप तो रात में बढ़ी ठंडक

शाहजहांपुर के राधाकृष्ण मंदिर में गोवर्धन पूजा को उमडी श्रद्धा भक्ति, सामूहिक पूजा संग की आरती

बालीबुड के हास्य शहंशाह राजपाल यादव ने शाहजहांपुर जेल में बिखेरा हंसी का जादू

Advertisment
Advertisment