/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/forest-festival-2025-07-05-14-10-06.jpeg)
नगर निगम की ओर से आयोजित वन महोत्सव में वनीकरण का महत्व बताते वित्त मंत्री सुरेश खन्ना Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
वाईबीएन संवाददाता, शाहजहांपुर।
नगर निगम की ओर से शनिवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने हरीशंकरी का रोपण कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा वनों के कटान से प्रदेश का बजट लगातार कट रहा है। बताया 13वें वित्त आयोग के बजट में यूपी का 19.4 प्रतिशत हिस्सा था, जो 14वें वित्त आयोग में 17.9 व 15वें वित्त आयोग में 17.93 प्रतिशत रह गया है। वनीकरण से बजट का प्रदेश बढ सकता है, इससे हरियाली बढने के साथ खुशहाली भी आएगी।
ककरा काकर कुंड में जैव विविधता पार्क परिसर में नगर निगम की ओर से आयोजित वन महोत्सव में वित्तमंत्री ने सभी पार्षदों से पौधारोपण से वोट व लोकप्रियता वृद्धि का आह़वान किया। कहा वृक्षारोपण बडा ही आसान है, इससे प्रकृति को संवारने के साथ तापमान को कम किया जा सकता है। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने लगभग 28 मिनट के संबोधन में वित्त आयोग के बजट में उत्तराखंड, उडीसा का बजट सर्वाधिक रहता है, लेकिन यूपी में गत दस वर्षों में वृक्षो का कटान बढा है, इस कारण 13वें वित्त आयोग के सापेक्ष 14वें व 15वें आयोगे में बजट घट गया है। उन्होंने कहा कि वनीकरण से बजट के साथ हरियाली व खुशहाली को भी लाया जा सकता है।
वृक्षारोपण से अर्जित करें मान सम्मान
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने खासकर पार्षदों से कहा कि वृक्षारोपण करना सबसे सस्ता व आसान है। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ मान सम्मान भी अर्जित होता है। खन्ना ने रोपण के साथ पौधों के सरंक्षण पर भी जोर दिया।
चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने से पहले पार्षद देखें कि कहीं वोट तो नहीं कम हो रहा
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने सीवर लाइन से क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत को जरूरी बताया। पार्षदों को सीख दी कि वह कार्यदायी संस्था को प्रमाण पत्र जारी करने से पूर्व यह देख लें कि कार्य ठीक से हो गया या नहीं। बोले ऐसा न हो कि वोट कम हेा जाए और शहर का भी नुकसान हो।
18412 पौंधें लगेंगे शहर में
महापौर अर्चना वर्मा ने कहा कि शहर में 18412 पौधें लगाए जाएंगे। उन्होंने पौधों के रोपण के साथ संरक्षण पर जोर दिया। लोकसभा सदस्य अरुण सागर, नगर आयुक्त डा बीके मिश्रा ने भी विचार व्यक्त किए। नगर आयुक्त ने महानगर के प्रस्तावित पौधारोपण पर प्रकाश डाला।
यह अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस अवसर पर एमएलसी सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, एसडीएम संजय पांडेय, अपर आयुक्त एसके सिहं समेत सभी पार्षद राम बरन सिहं, विपिन यादव, सुधीर गुप्ता, दिवाकर मिश्रा, जगदीश कुशवाहा आदि सभी पार्षद व नगर निगम अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढे
शाहजहांपुर स्टेशन पर सिपाही ने दी आग लगाने की धमकी, वीडियो वायरल, जांच शुरू
Shahjahanpur News : मामूली बात पर झगड़ा, सिर पर कड़े से वार कर किशोर को किया लहूलुहान
अच्छी खबरः कैंट डिस्पेंसरी में अब निःशुल्क डायलिसिस सुविधा, वित्तमंत्री सुरेश खन्ना से किया लोकार्पण