Advertisment

Shahjahanpur News : मामूली बात पर झगड़ा, सिर पर कड़े से वार कर किशोर को किया लहूलुहान

शाहजहांपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करते हुए कुछ किशोरों ने अपने ही दोस्त पर सिर्फ 10 रुपये के लिए जानलेवा हमला कर दिया। जब एक किशोर राजघाट पुलिस चौकी के पास स्थित एक पार्क में खेल रहा था।

author-image
Harsh Yadav
6289577089703200224

किशोर पर जानलेवा हमला । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करते हुए कुछ किशोरों ने अपने ही दोस्त पर सिर्फ 10 रुपये के लिए जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के मानूजई मोहल्ले में घटी, जब एक किशोर राजघाट पुलिस चौकी के पास स्थित एक पार्क में खेल रहा था।

Advertisment

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मानूजई मोहल्ले का यह किशोर जब पार्क में था, तभी अब्दुल्लागंज मोहल्ले के रहने वाले उसके कुछ दोस्त वहाँ पहुँचे। उन्होंने किशोर से सिगरेट खरीदने के लिए 10 रुपये की माँग की। किशोर ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं हैं, जिस पर दोस्तों ने उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने किशोर की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।हमलावरों में से एक दोस्त ने अपने हाथ में पहने कड़े से किशोर के सिर पर वार कर दिया। यह वार इतना जोरदार था कि किशोर का सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। इस हमले के बाद, हमलावर तुरंत मौके से फरार हो गए।

घायल किशोर को खून से लथपथ देखकर उसके परिजन तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए, जहाँ उसका इलाज किया गया। इस गंभीर घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायल किशोर का मेडिकल परीक्षण कराया और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी।

 पीड़ित किशोर की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है। यह घटना समाज में बढ़ती किशोर हिंसा और छोटी-छोटी बातों पर होने वाले गंभीर अपराधों की ओर इशारा करती है। यह घटना माता-पिता और समाज दोनों के लिए चिंता का विषय है, जो किशोरों में बढ़ती आपराधिक प्रवृत्ति और पैसे की लत को दर्शाता है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर में स्कूली छात्रों का अनोखा प्रयास, यातायात प्रभारी निरीक्षक विनय पांडेय ने लोगों को किया जागरूक

शाहजहांपुर में खेत में सांप के डसने से किसान की मौत

Advertisment

शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, युवती घायल

शाहजहांपुर में 37 गांव चिन्हित, मलेरिया-डेंगू रोकने की होगी सख्त निगरानी

Advertisment
Advertisment