Advertisment

योग से ही होगा भारत का नव निर्माण: जागृति ग्रुप ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिया संदेश

शाहजहांपुर में जागृति ग्रुप ने "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" थीम पर योग शिविर आयोजित किया। ऊषा मिश्र व निधि बहल के निर्देशन में योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवन का संदेश दिया गया।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश में "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" थीम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर की सामाजिक संस्था जागृति ग्रुप द्वारा रूफस चरन लेन स्थित डॉ. विमल चौधरी के आवास पर एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया।

Advertisment

शिविर का संचालन ऊषा मिश्र एवं ग्रुप एडमिन निधि बहल के निर्देशन में हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत सूर्य नमस्कार से की गई जिसके बाद ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, प्राणायाम और ध्यान सहित विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास कराया गया। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योग के लाभों को विस्तार से जाना। संस्था की सचिव रिद्धि बहल ने योग को दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा बताते हुए कहा कि, "नियमित योगाभ्यास से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती है। एक व्यवस्थित जीवनशैली और सकारात्मक सोच से हम समाज को सशक्त दिशा दे सकते हैं।

इस अवसर पर डॉ. विमल चौधरी, अन्नू मिश्र, नीति रस्तोगी, बबीता मिड्ढा तथा सुदेश मेहरोत्रा जैसी जानी-मानी हस्तियाँ विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं योग करेंगे। बल्कि समाज को भी इसके प्रति जागरूक बनाएंगे। जागृति ग्रुप द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों ने इसे समाज को जोड़ने और स्वस्थ रखने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बताया।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

शाहजहांपुर कारागार मे योग दिवस पर बंदियों ने किया योगाभ्यास , सीखे जीवन को सशक्त करने वाले आसान

शाहजहांपुर में प्रेस लिखी बाइक से अफीम की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार

कोतवाली शाहजहांपुर पर पूरे दिन चला धरना, मुकदमा दर्ज होने पर थमा मामला

Advertisment
Advertisment