/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/inspection-at-nigohi-sugsr-mill-2025-07-12-14-59-40.jpeg)
विलोपन के लिए चिन्हित ग्राम सतवाँ खुर्द में पेड़ी प्लाट का निरीक्षण करते अपर गन्ना आयुक्त वीके शुक्ला Photograph: (ybn network)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाताः
गन्न सर्वे में फर्जीवाडा रोकने के लिए शनिवार को अपर गन्ना आयुक्त व यूपीसीएसआर के प्रभारी निदेशक वीके शुक्ला ने निगोही तथा रोजा चीनी मिल क्षेत्र में प्लाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रोजा चीनी मिल में उपकरणों का अनुरक्षण कार्य देखा। इस दौरान गन्ना शोध परिषद में वैज्ञानिक अधिकारियों की बैठक ली।
जीपीएस से देखा गन्ना सर्वे का विलोपन
जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र मिश्रा के साथ अपर गन्ना आयुक्त ने निगोही क्षेत्र के गांव सतवां खुर्द, खिरिया खुर्द में पेडी विलोपन देखा। बलेली में एनएफएम की ओर से लगाए गए प्रदर्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जीपीएस के माध्यम से गत वर्ष के गन्ना सर्वे का भी परीक्षण किया। रोजा चीनी मिल क्षेत्र में उन्होंने सुजातपुर, उटहा, नागरपाल में प्लाट का औचक निरीक्षण किया। गन्ना रकबा कम होने पर उन्होंने किसानों से कारण पूछा, किसानों ने बाढ़ को प्रमुख कारण बताया। निरीक्षण के दौरान रोजा चीनी मिल के आजाद सिंह, निगोही चीनी मिल के आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढें
संकट में मिठासः गन्ना मूल्य भुगतान में देरी व उपज दर में गिरावट से प्रदेश में गन्ना रकबा घटा
रोग रोधी गन्ना किस्में से किसानों की बढ़ी आमदनी, नवीन प्रजातियां उत्पादन बढ़ाने में कारगर