Advertisment

मिठास : अपर गन्ना आयुक्त्त ने प्लाट निरीक्षण कर देखा गन्ना, रोजा चीनी मिल में अनुरक्षण कार्य का भी अवलोकन

गन्ना सटटा में फर्जीवाडा रोकने, सर्वे में पारदर्शिता के लिए अपर गन्ना आयुक्त वीके शुक्ला ने निगोही तथा रोजा चीनी मिल क्षेत्र में प्लाट निरीक्षण किया। उन्होंने रोजा चीनी मिल में उपकरण अनुरक्षण कार्य भी देखे। यूपीसीएसआर में उन्होंने वैज्ञानिकों की बैठक ली।

author-image
Narendra Yadav
विलोपन के लिए चिन्हित ग्राम सतवाँ खुर्द में पेड़ी प्लाट का निरीक्षण करते अपर गन्ना आयुक्त वीके शुक्ला

विलोपन के लिए चिन्हित ग्राम सतवाँ खुर्द में पेड़ी प्लाट का निरीक्षण करते अपर गन्ना आयुक्त वीके शुक्ला Photograph: (ybn network)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाताः 

गन्न सर्वे में फर्जीवाडा रोकने के लिए शनिवार को अपर गन्ना आयुक्त व यूपीसीएसआर के प्रभारी निदेशक वीके शुक्ला ने निगोही तथा रोजा चीनी मिल क्षेत्र में प्लाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रोजा चीनी मिल में उपकरणों का अनुरक्षण कार्य देखा। इस दौरान गन्ना शोध परिषद में वैज्ञानिक अधिकारियों की बैठक ली। 

जीपीएस से देखा गन्ना सर्वे का विलोपन 

जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र मिश्रा के साथ अपर गन्ना आयुक्त ने निगोही क्षेत्र के गांव सतवां खुर्द, खिरिया खुर्द में पेडी विलोपन देखा। बलेली में एनएफएम की ओर से लगाए गए प्रदर्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जीपीएस के माध्यम से गत वर्ष के गन्ना सर्वे का भी परीक्षण किया। रोजा चीनी मिल क्षेत्र में उन्होंने सुजातपुर, उटहा, नागरपाल में प्लाट का औचक निरीक्षण किया। गन्ना रकबा कम होने पर उन्होंने किसानों से कारण पूछा, किसानों ने बाढ़ को प्रमुख कारण बताया। निरीक्षण के दौरान रोजा चीनी मिल के आजाद सिंह, निगोही चीनी मिल के आशीष कुमार आदि मौजूद रहे। 

Advertisment

यह भी पढें 

संकट में मिठासः गन्ना मूल्य भुगतान में देरी व उपज दर में गिरावट से प्रदेश में गन्ना रकबा घटा

समाधान सत्रः गन्ने में पायरिला व टाप बोरर नियंत्रण के क्या हैं समाधान, जिला गन्ना अधिकारी से फोन पर जाने किसान

Advertisment

रोग रोधी गन्ना किस्में से किसानों की बढ़ी आमदनी, नवीन प्रजातियां उत्पादन बढ़ाने में कारगर

Advertisment
Advertisment