/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/6312070847044632910-2025-07-12-15-56-15.jpg)
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । मुरादाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजकुमार सिंह शुक्रवार को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर, रेलवे ट्रैक, रोजा जंक्शन समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं का गहन जायजा लिया। डीआरएम ने सबसे पहले रेलवे ट्रैक के उस हिस्से का निरीक्षण किया जहां कॉलोनी का गंदा पानी नाले के जरिये ट्रैक तक पहुंच रहा था। उन्होंने इसे गंभीर सुरक्षा समस्या मानते हुए रेलवे लाइन के किनारे दीवार बनवाने के निर्देश दिए। साथ ही तत्काल प्रभाव से संबंधित नाले को बंद भी करा दिया गया।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम स्टेशन परिसर में बनाए जा रहे ओवरब्रिज के पिलर, पार्सलघर, शौचालय और द्वितीय प्रवेश द्वार की प्रगति से संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने कार्यों में तेजी लाने को कहा। प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 और 4 पर गड्ढे पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को उन्हें भरने के निर्देश दिए गए। इसके बाद डीआरएम गेट नंबर 323 मोहनगंज क्षेत्र पहुंचे। यहां कॉलोनियों का गंदा पानी रेलवे ट्रैक के पास गिर रहा था, जिससे पटरियों को खतरा था। उन्होंने फिर से दीवार निर्माण कर समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए। मोक्षधाम रेलवे क्रॉसिंग होते हुए डीआरएम भोलागंज पहुंचे जहां रेलवे की निष्प्रयोज्य भूमि का निरीक्षण कर सीमांकन और कोन (खूंटी) लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने रोजा जंक्शन का भी निरीक्षण किया और डाउन यार्ड, लोको पायलट की भोजन व्यवस्था तथा साइडिंग पर बन रहे प्लेटफॉर्म के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कॉलोनी में पेयजल की समस्या की जानकारी ली और जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने व्यापारियों की मांग पर रेलवे की जमीन पर तौल मशीन लगाने की संभावनाओं पर भी विचार करने की बात कही।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर सड़क हादसा: रोडवेज बस की टक्कर से कार पलटी, युवक की मौत
शाहजहांपुर में स्कूल वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, 30 वाहन सीज़