/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/10/f2MoxoYWbPpQ0tTb0th3.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
जिले की चौक कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाइवे स्थित नर्सिंग कॉलेज के पास से एक शातिर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की छह बाइकें बरामद की हैं। यही नहीं, इनके पास से एक तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन, टॉर्च और असली-नकली नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/10/HzlHs47oUnZ1YsC6F3Ap.jpg)
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में उमेश, गुलफाम, इमरान, जनाब, संजीत और नूर मोहम्मद शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पहले बाइक पर बैठकर इलाके की रैकी करते थे। वे ऐसे स्थानों की पहचान करते थे जहां सीसीटीवी कैमरे न लगे हों। इसके बाद मौका देखकर लंबे समय से खड़ी बाइकों को निशाना बनाते थे। आरोपियों ने बताया कि चोरी के दौरान वे बाइक पर बैठकर किसी राहगीर की तरह व्यवहार करते थे ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने जब बरामद बाइक की जांच की तो पता चला कि इनमें से एक बाइक दो दिन पहले अस्पताल परिसर से चोरी की गई थी।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों का हरदोई जिले में भी आपराधिक इतिहास रहा है। वहां भी इन्होंने कई बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस ने की जनता से अपील
पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। सार्वजनिक स्थानों पर वाहन पार्क करते समय सावधानी बरतें और जहां संभव हो, सीसीटीवी की निगरानी में ही वाहन खड़ा करें।
यह भी पढ़ें;
शाहजहांपुर में उप निरीक्षकों का तबादला, एसपी ने जारी किए आदेश
Shahjahanpur News: तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
Shahjahanpur News: साइबर पुलिस की बड़ी कामयाबी, ₹97,803 शिकायतकर्ताओं को दिलाए वापस