Advertisment

Shahjahanpur News: तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

शाहजहांपुर सदर बाजार पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर बाजार पुलिस ने एक शातिर युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। युवक के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

गुरुवार सुबह करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक रिंग रोड स्थित शहबाजनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार की टीम मौके पर पहुंची और चांदनी के पेड़ के नीचे से युवक को पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक का नाम प्रदीप सिंह उर्फ टिंकू है, जो बरेली जिले के थाना फरीदपुर क्षेत्र के मोहल्ला सुखदेवपुर का रहने वाला है। युवक के खिलाफ पहले से भी चोरी और अन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं।

अभियुक्त के खिलाफ दर्ज मुकदमे

1. थाना रामचंद्र मिशन में चोरी का मुकदमा (धारा 379/411)

2. थाना कटरा में बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज

बरामद सामान

एक तमंचा 315 बोर

एक जिंदा कारतूस 315 बोर

पुलिस टीम में शामिल रहे

उप निरीक्षक रमेश कुमार वर्मा

कांस्टेबल सोनवीर

कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार

कांस्टेबल रोहित कुमार

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की है।

यह भी पढ़ें;

Shahjahanpur News: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर किशोर ने किया विरोध, चाकू से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

Advertisment

Operation Sindoor: पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को दिया करारा जवाब, शाहजहांपुर में उमड़ा देशभक्ति का ज्वार

Shahjahanpur News: साइबर पुलिस की बड़ी कामयाबी, ₹97,803 शिकायतकर्ताओं को दिलाए वापस

Shahjahanpur News : नहीं थम रहा अवैध खनन का कारोबार, पुलिस प्रशासन बेपरवाह

Advertisment

Shahjahanpur News: एक वैक्सीन, हजारों जिंदगियों की कैंसर से सुरक्षा, GGIC में उड़ान संस्था का बड़ा कदम

Advertisment
Advertisment