/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/osXxM1H9OjqhGtmYvGYK.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर बाजार पुलिस ने एक शातिर युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। युवक के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
गुरुवार सुबह करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक रिंग रोड स्थित शहबाजनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार की टीम मौके पर पहुंची और चांदनी के पेड़ के नीचे से युवक को पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक का नाम प्रदीप सिंह उर्फ टिंकू है, जो बरेली जिले के थाना फरीदपुर क्षेत्र के मोहल्ला सुखदेवपुर का रहने वाला है। युवक के खिलाफ पहले से भी चोरी और अन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं।
अभियुक्त के खिलाफ दर्ज मुकदमे
1. थाना रामचंद्र मिशन में चोरी का मुकदमा (धारा 379/411)
2. थाना कटरा में बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज
बरामद सामान
एक तमंचा 315 बोर
एक जिंदा कारतूस 315 बोर
पुलिस टीम में शामिल रहे
उप निरीक्षक रमेश कुमार वर्मा
कांस्टेबल सोनवीर
कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार
कांस्टेबल रोहित कुमार
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की है।
यह भी पढ़ें;
Shahjahanpur News: साइबर पुलिस की बड़ी कामयाबी, ₹97,803 शिकायतकर्ताओं को दिलाए वापस
Shahjahanpur News : नहीं थम रहा अवैध खनन का कारोबार, पुलिस प्रशासन बेपरवाह