/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/whatsapp-image-2025-08-06-2025-08-07-10-56-21.jpeg)
रामगंगा Photograph: (shahjahanpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।जनपद में नदियों के जलस्तर की सतत निगरानी के क्रम में जिले में गंगा, रामगंगा और गर्रा नदियों के जलस्तर में विभिन्न स्थलों पर आंशिक परिवर्तन दर्ज किया गया है। प्रशासन अलर्ट मोड में है
गंगा नदी कछला घाट पर 0.12 मीटर की वृद्धि दर्ज की गई है जबकि भैंसार ढ़ाई घाट पर जलस्तर में मामूली गिरावट (0.05 मीटर) देखी गई। वहीं रामगंगा नदी चौबारी घाट पर 0.53 मीटर की वृद्धि दर्शायी गई है। डबरी घाट पर जलस्तर में 0.42 मीटर की कमी दर्ज की गई है। गर्रा नदी अजीजगंज पुल पर जलस्तर घटकर 146.70 मीटर पर आ गया है जो कि खतरनाक स्तर से नीचे है। लोधीपुर पुल पर भी स्थिति सामान्य बताई गई है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/6098038174120001994-2025-08-07-11-49-06.jpg)
नरौरा बैराज से गंगा में छोड़ा गया पानी 150798 क्यूसेक शाहजहांपुर के कलान क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इसका असर 36 घंटे के भीतर जनपद में पड़ने की आशंका है। इसी प्रकार कछला घाट से छोड़ा गया पानी भी 18 घंटे में जिले में प्रभावी हो सकता है। रामगंगा नदी से जलालाबाद व कलान, खखरा नदी से पीलीभीत के जरिए तथा दियूनी बैराज से छोड़ा गया पानी तिलहर, ददरौल व शहरी क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/6098038174120001995-2025-08-07-11-49-22.jpg)
बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने सभी विभागों को आवश्यक अलर्ट जारी कर दिया है और ग्रामीण क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष प्रभारी अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जलस्तर की पल-पल की जानकारी संबंधित विभागों एवं जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है ताकि समय रहते राहत व बचाव कार्य प्रारंभ किए जा सकें।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: प्राचार्य आर.के. आजाद को मिला साहित्य रत्न सम्मान
Shahjahanpur News: रेडक्रॉस सोसाइटी ने वर्षा आपदा से प्रभावित जरूरतमंदों को बांटे तिरपाल