/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/6314322646858320191-2025-07-13-16-19-12.jpg)
Photograph: (वाईबीएन netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । देश की राजधानी स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के स्पीकर हॉल में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में शाहजहांपुर की बेटी और यूथ आइकॉन काजल यादव को प्रतिष्ठित उत्तर प्रदेश रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में देशभर से प्रेरणादायक युवाओं की उपस्थिति रही जिन्होंने समाज में बदलाव की अलख जगाई है। कार्यक्रम का आयोजन नेशनल यूथ पावर एसोसिएशन द्वारा किया गया जिसका उद्देश्य समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य और युवा सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में सक्रिय युवाओं को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करना था।
काजल यादव एक चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो विभिन्न जनहित अभियानों विशेषकर रक्तदान जागरूकता महिला सशक्तिकरण पर्यावरण संरक्षण और कोविड राहत कार्यों में लगातार सक्रिय रही हैं। उन्हें पूर्व में भी अनेक राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर के सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। सम्मान समारोह के दौरान अपने उद्बोधन में आयोजकों ने कहा कि देश को ऐसे ही ऊर्जावान संवेदनशील और समर्पित युवाओं की आवश्यकता है, जो समाज के हर तबके के लिए प्रेरणास्त्रोत बन सकें।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/6314322646858320192-2025-07-13-16-25-06.jpg)
इस गरिमामयी अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधायक दद्दन यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रविंद्र सिंह और कार्यक्रम के आयोजक अनिल कुमार अध्यक्ष नेशनल यूथ पावर एसोसिएशन सहित कई विशिष्टजन मंच पर मौजूद रहे। साथ ही फिट इंडिया मूवमेंट की ब्रांड एंबेसेडर व अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। काजल यादव ने अपने संबोधन में कहा यह सम्मान मेरे लिए नहीं बल्कि उन सभी युवाओं के लिए है जो समाज परिवर्तन की राह पर चलने का सपना देखते हैं। यह सिर्फ एक पुरस्कार नहीं बल्कि जिम्मेदारी है कि मैं और अधिक निष्ठा से जनहित में कार्य करूं। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति और युवा चेतना से ओतप्रोत वातावरण में हुआ जहां उपस्थित युवा प्रतिनिधियों ने समाज सेवा की दिशा में संकल्प लिए।