/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/6312070847044632872-2025-07-12-15-12-59.jpg)
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । गांव में गंदगी की सूचना पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने शनिवार सुबह गांव राजनपुर ब्लॉक तिलहर का औचक निरीक्षण किया। ग्रामीणों की शिकायत सही मिलने पर सफाईकर्मी महेंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
ग्रामीणों ने एडीएम को बताया कि सफाईकर्मी कभी गांव में आता ही नहीं जिससे जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं। निरीक्षण के दौरान एडीएम स्वयं पूरे गांव में पैदल घूमे और सफाई व्यवस्था की हकीकत जानी। स्थिति बेहद खराब मिली। एडीएम ने गांव में बने आरआरसी केंद्र (Resource Recovery Centre) का भी निरीक्षण किया। यह केंद्र एक साल पूर्व बनकर तैयार हुआ था लेकिन आज तक इसमें कूड़ा एकत्र नहीं किया गया। वहीं, ई-रिक्शा भी अनुपयोगी खड़ा मिला। इस पर एडीएम ने सचिव और एडीओ पंचायत से स्पष्टीकरण मांगा और एक सप्ताह में सौ घरों से कूड़ा कलेक्शन शुरू कराने तथा प्रत्येक घर से ₹50 शुल्क लेने का लक्ष्य सौंपा।
निरीक्षण के दौरान एडीएम संविलियन कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय भी पहुंचे। यहां बच्चों से पहाड़े सुने और उपस्थिति जांची। कुल 143 बच्चों के सापेक्ष 110 बच्चे उपस्थित मिले। अध्यापक को नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए गए। अध्यापक ने बताया कि आधार और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में दिक्कत आ रही है जिससे नामांकन प्रभावित हो रहा है। इस पर एडीएम ने बीडीओ को निर्देश दिए। विद्यालय में बिजली समस्या पर एक्सईएन को मौके पर ही फोन कर तार ठीक कराने के निर्देश भी दिए।
ग्रामीणों ने एडीएम को बताया कि सफाईकर्मी कभी गांव में आता ही नहीं जिससे जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं। निरीक्षण के दौरान एडीएम स्वयं पूरे गांव में पैदल घूमे और सफाई व्यवस्था की हकीकत जानी। स्थिति बेहद खराब मिली। एडीएम ने गांव में बने आरआरसी केंद्र (Resource Recovery Centre) का भी निरीक्षण किया। यह केंद्र एक साल पूर्व बनकर तैयार हुआ था लेकिन आज तक इसमें कूड़ा एकत्र नहीं किया गया। वहीं, ई-रिक्शा भी अनुपयोगी खड़ा मिला। इस पर एडीएम ने सचिव और एडीओ पंचायत से स्पष्टीकरण मांगा और एक सप्ताह में सौ घरों से कूड़ा कलेक्शन शुरू कराने तथा प्रत्येक घर से ₹50 शुल्क लेने का लक्ष्य सौंपा।
निरीक्षण के दौरान एडीएम संविलियन कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय भी पहुंचे। यहां बच्चों से पहाड़े सुने और उपस्थिति जांची। कुल 143 बच्चों के सापेक्ष 110 बच्चे उपस्थित मिले। अध्यापक को नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए गए। अध्यापक ने बताया कि आधार और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में दिक्कत आ रही है जिससे नामांकन प्रभावित हो रहा है। इस पर एडीएम ने बीडीओ को निर्देश दिए। विद्यालय में बिजली समस्या पर एक्सईएन को मौके पर ही फोन कर तार ठीक कराने के निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: कांवड़ यात्रा से पहले प्रशासन Active मोड में, DM ने किया रूट चेक
25 एकड़ पर था सालों से कब्जा, डीएम ने खाली कराया…अब जानिए वहां क्या बनने जा रहा है
शाहजहांपुर में स्कूल वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, 30 वाहन सीज़
शाहजहांपुर में जिला स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट शुरू, अंडर-11 में आयांश गुप्ता ने मारी बाजी
Advertisment
Advertisment