Advertisment

ककरा पुल कांड: युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

शाहजहांपुर पुलिस ने ककरा पुल पर युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी रिज़वान को गिरफ्तार कर लिया। तिलहर क्षेत्र के राईखेड़ा निवासी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

author-image
Ambrish Nayak
rijvaan

आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। ककरा पुल पर युवती की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी रिज़वान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तिलहर कोतवाली क्षेत्र के राईखेड़ा गांव का रहने वाला है।

बुधवार को रिज़वान युवती को बाइक से लेकर ककरा पुल पहुंचा था। वहीं दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद युवती ने नदी में छलांग लगा दी थी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे तलाशी अभियान चलाया और आखिरकार युवती का शव गुरुवार को श्मशान घाट के पास मिला था।

आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस 

मामले में पुलिस ने जांच तेज की और साक्ष्यों के आधार पर रिज़वान को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी पाते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले से जुड़े तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है। 

यह भी पढ़ें:

युवक से कहासुनी के बाद युवती ने पुल से गर्रा नदी में लगा दी थी छलांग, दो दिन तलाश के बाद, शमशान घाट के पास मिला शव

गर्रा-खन्नौत नदी के पुलों पर 50 लाख की लागत से लगेगी सुरक्षा जाली : नगर आयुक्त

रील बनाने के चक्कर में युवक ने लगाई नदी में छलांग, 36 घंटे से लापता

Advertisment
Advertisment