/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/6102468162302887926-2025-08-08-16-28-18.jpg)
रील बनाने के चक्कर में युवक ने लगाई नदी में छलांग, Photograph: ((प्रतीकात्मक))
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुरा मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय युवक विजलेश उर्फ भूरे की खन्नौत नदी में छलांग लगाने के 26 घंटे बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बुधवार की शाम रील बनाने के चक्कर में नदी में कूदे भूरे की तलाश में पीएसी की बाढ़ कंपनी और थाना पुलिस लगातार जुटी रही, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी।
जानकारी के अनुसार, भूरे ने बुधवार की शाम खन्नौत नदी के पुल से छलांग लगाई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह लगभग 500 मीटर तक तैरता हुआ दिखाई दिया। दो बार वह पानी के नीचे जाकर ऊपर आया, लेकिन कुछ ही देर बाद वह लापता हो गया। इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चला है। घटना के बाद से उसके परिवार वाले पुल पर डटे हुए हैं और उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।
बाढ़ के कारण खन्नौत नदी का जलस्तर बेहद बढ़ा हुआ है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार सुबह होते ही पीएसी की बाढ़ कंपनी की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो देर शाम तक जारी रहा। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान को रोकना पड़ा।
पुलिस के अनुसार, घटना के समय रील बना रहा युवक कौन था, इसकी भी जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर भी जानकारी जुटाई जा रही है।
थाना सदर बाजार के इंस्पेक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि युवक की तलाश लगातार की जा रही है। टीम हर संभव प्रयास में जुटी हुई है। वहीं, घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही, जो रेस्क्यू ऑपरेशन को देखती रही।
यह घटना सोशल मीडिया पर रील बनाने के चलन की खतरनाक सच्चाई को उजागर करती है, जहां युवा जान जोखिम में डाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
अब शाहजहांपुर में ही होगा कैंसर का इलाज, मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई क्लीनिक, मंत्री ने किया शुभारंभ
शाहजहांपुर की जिज्ञासा और आकांक्षा कश्यप ने शूटिंग में जीता गोल्ड, स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई
शाहजहांपुर में मीट की बदबू से भड़के कांवड़िये, डीसीएम वाहन में लगाई आग