Advertisment

Shahjahanpur News :कांवड़ यात्रा को जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरा युवक, मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम

कांवड़ यात्रा के दौरान शाहजहांपुर के जलालाबाद मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरने से एक 24 वर्षीय कांवड़िए की मौत हो गई। युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

author-image
Harsh Yadav
एडिट
भैयालाल का फाइल फोटो।

भैयालाल का फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। सावन के पवित्र महीने में जहां एक ओर कांवड़ यात्रा श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बनी हुई है, वहीं कांट थाना क्षेत्र के जलालाबाद मार्ग पर सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया। हादसे में 24 वर्षीय कांवड़िया भैयालाल की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, हरदोई जिले के मझिला थाना क्षेत्र के चठिया धनबाद गांव निवासी भैयालाल अपने गांव के करीब 40-50 कांवड़ियों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर रविवार सुबह पंचालघाट, फर्रुखाबाद पहुंचे थे। सभी ने विधिवत गंगा स्नान कर जल भरा, और "बम-बम भोले" के जयघोष के साथ गोला गोकर्णनाथ (छोटी काशी) के लिए रवाना हो गए।

यात्रा के दौरान सोमवार सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच उनका जत्था कांट थाना क्षेत्र के जलालाबाद मार्ग पर पहुंचा। इसी दौरान भैयालाल ट्रैक्टर-ट्रॉली से नीचे गिर पड़ा। हादसे के बाद साथी कांवड़ियों ने तत्काल पुलिस की सहायता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

मेडिकल कॉलेज में करीब एक घंटे तक चले इलाज के बावजूद डॉक्टर भैयालाल की जान नहीं बचा सके। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में युवक के गिरने का कारण झपकी आना माना जा रहा है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Advertisment

भैयालाल की असमय मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। यह हादसा कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करता है। प्रशासन ने कांवड़ियों से सतर्क रहने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें:

बी.कॉम में स्नेहा वर्मा बनी कॉलेज टॉपर, प्रिया और वंशिका को मिला स्थान, पूर्व मंत्री ने मेडल देकर किया सम्मानित

शाहजहांपुर स्टेशन पर विकास धीमा, सांसद बोले– जवाब देना होगा

International Chess Day: शतरंज से क्‍या सीखा, बता रहे हैं शाहजहांपुर के ये खिलाड़ी, छोटी उम्र से मनवा रहे लोहा

Advertisment

Advertisment
Advertisment