/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/1000319002-2025-07-22-10-23-09.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। एस.एस. कॉलेज के वाणिज्य विभाग में बी.कॉम (कंप्यूटर) तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने घोषित कर दिया गया है। इस परिणाम में छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रोशन किया है।
स्नेहा वर्मा ने 73 प्रतिशत अंक अर्जित कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रिया त्रिवेदी ने 71 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि वंशिका यादव ने 70 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। तीनों छात्राओं की इस सफलता से कॉलेज में हर्ष का माहौल है। महाविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता एवं पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती ने तीनों छात्राओं को प्रमाणपत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्वामी चिन्मयानन्द ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता उनके परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और यह परिणाम उसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराग अग्रवाल, बी.कॉम (कंप्यूटर) प्रभारी ब्रज लाली चौबे, और वाणिज्य विभाग के सभी शिक्षक मौजूद रहे। सभी ने छात्राओं की सफलता पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और महाविद्यालय के सकारात्मक वातावरण को दिया। कॉलेज प्रशासन ने भी घोषणा की कि भविष्य में ऐसे होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष स्कॉलरशिप और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर स्टेशन पर विकास धीमा, सांसद बोले– जवाब देना होगा