Advertisment

Shahjahanpur News : देवहा नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत, गोताखोरों की सहायता से शवों को नदी से बाहर निकाला

खुदागंज नगर में बुधवार को एक हादसे में दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना दोहवा नदी में उस समय हुई जब 11 वर्षीय सुवैर और 16 वर्षीय बब्लू नहाने के लिए नदी में उतरे थे।

author-image
Harsh Yadav
 गोताखोर शवों को नदी में  तलाशते

शवों को नदी में तलाशते गोताखोर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद के खुदागंज नगर में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना दोहवा नदी में उस समय हुई जब 11 वर्षीय सुवैर और 16 वर्षीय बब्लू नहाने के लिए नदी में उतरे थे। सुवैर बाजपुर, मुरादाबाद निवासी गुलामनूर का पुत्र था जबकि बब्लू तिलहर निवासी अकरम का बेटा था। दोनों किशोर आपस में ममेरे और फुफेरे भाई थे और उर्स मेले के सिलसिले में मोहल्ला साहुकार स्थित अपने रिश्तेदारों के घर आए थे।
गर्मी से राहत पाने के लिए दोनों किशोर दोहवा नदी में नहाने गए, लेकिन गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण वे पानी में डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया, परंतु जब तक उन्हें निकाला गया, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।


घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। खुदागंज पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से शवों को नदी से बाहर निकाला और उन्हें कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ।दोहवा नदी में पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नदी के कई स्थानों पर गहराई का सही अंदाजा नहीं होता, जिससे अक्सर जान का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नदी के खतरनाक क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: जानिए कैसे शाहजहांपुर के डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह बने यूपी के टॉप-10 कलेक्टरों में शामिल

Weather: शाहजहांपुर में आज छाए रहेंगे बादल, 41 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा तापमान

Advertisment

शाहजहांपुर के 893 परिषदीय विद्यालयों में 21 मई से समर कैंप, जिलाधिकारी ने जेवां विद्यालय में फीता काटकर किया शुभारंभ

बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी से शाहजहांपुर में बढ़ी चिंता, जानिए क्या बोली आम जनता?

Advertisment
Advertisment