/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/hariyali-teej-festival-concluded-with-great-joy-2025-07-22-15-10-30.jpg)
हरियाली तीज महोत्सव हर्षोल्लास से सम्पन्न Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जेसीआई शाहजहांपुर द्वारा आयोजित हरियाली तीज महोत्सव मंगलवार को परंपरा, संस्कृति और उल्लास के संगम के रूप में संपन्न हुआ। जेसीआरटी चेयरपर्सन आयुषी वर्मा के नेतृत्व में हुए इस आयोजन ने नारी सशक्तिकरण और सांस्कृतिक संरक्षण को नया आयाम दिया।
कार्यक्रम की निर्देशक ऋचा गर्ग और आकांक्षा अग्रवाल रहीं, जबकि सफल संयोजन की जिम्मेदारी स्वाति बंसल और पारुल गुप्ता ने संभाली। आयोजन का उद्देश्य पारंपरिक तीज पर्व को आधुनिक संदर्भ में महिलाओं के उत्सव के रूप में प्रस्तुत करना था।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/tij-2025-07-22-15-10-59.jpeg)
महोत्सव में जहां एक ओर पारंपरिक झूले, सोलह श्रृंगार, लोकनृत्य और गीतों की गूंज थी, वहीं दूसरी ओर स्वादिष्ट व्यंजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर कार्यक्रम में भाग लिया और सावन के गीतों पर थिरकती नजर आईं।
प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल ने विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा की:
तीज क्वीन: जेसीआरटी ऋचा गर्ग
हरियाली क्वीन: जेसीआरटी आकांक्षा
सावन क्वीन: जेसीआरटी पल्लवी शर्मा
डांस क्वीन: जेसीआरटी पारुल गुप्ता
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/mehndi-ceremony-2025-07-22-15-12-11.jpeg)
इसके अतिरिक्त सुचि अग्रवाल, ऋषु अग्रवाल, दीपिका रस्तोगी, नेहा वर्मा, रोशनी ओमर, मोनिका गौतम और प्रियांका बियानी ने भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान किया।
इस आयोजन ने महिलाओं को पारस्परिक मेल-जोल, सांस्कृतिक जुड़ाव और आत्माभिव्यक्ति का सुंदर अवसर दिया। महोत्सव का हर क्षण सजावट, संगीत, स्वाद और संस्कृति के रंगों में रंगा हुआ रहा।
हरियाली तीज महोत्सव, महिलाओं की सहभागिता, परंपरा और प्रसन्नता का उत्सव बनकर सभी की स्मृतियों में एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/mehndi-ceremony-2025-07-22-15-12-56.jpeg)